Nag Panchami: सपने में दिखे नाग-नागिन का जोड़ा तो अपशकुन से बचने के लिए नागपंचमी को करें ये उपाय, मिलेगी निजात
Nag Panchami 2021: यदि आपको सपने में बार-बार नाग –नागिन का जोड़ा दिखाई देता है तो इसके अशुभ प्रभाव से बचने के लिए नाग पंचमी को यह उपाय करते हैं. आइये जानें ये उपाय.
Nag Panchami 2021: सपने आने के कई कारण होते हैं. तथा लोग कई तरह के सपने भी देखते हैं. कुछ सपनों का प्रभाव अच्छा होता है, तो कुछ सपनों को अशुभ माना जाता है. यदि आप अपने सपने में बार-बार नाग नागिन का जोड़ा देख रहें हैं तो निश्चित तौर पर यह स्वप्न, स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में अशुभ प्रभाव देने वाला माना जाता है. इस लिए ऐसे सपनों से निजात पा लेना चाहिए. ऐसे सपनों के कुप्रभाव से बचने के लिए नाग पंचमी को ये उपाय किये जाते हैं.
हिंदी पंचांग के मुताबिक़, नाग पंचमी का पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. साल 2021 में नाग पंचमी का त्योहार 13 अगस्त को पड़ रहा है. ऐसे में जो लोग इस तरह के स्वपन दोष को दूर करना चाह रहें हैं तो वे इस उपाय को नाग पंचमी के दिन कर सकते हैं. आइये जानें ये उपाय.
बचने का ये हैं उपाय
बार-बार सपने में सांप दिखें तो इससे बचने के लिए व्यक्ति को चांदी के 2 नाग और एक स्वास्तिक बनवाएं. नाग और स्वास्तिक को अलग-अलग थाली में रखें. अब इनकी पूजा करें. नागों को कच्चा दूध पिलायें और स्वास्तिक पर बेलपत्र चढ़ाएं. इसके बाद दोनों थाल को सामने रखकर 'ऊं नागेंद्रहाराय नम:' का जाप करें. इसके बाद किसी मंदिर में जाकर चांदी नागों को शिवलिंग पर अर्पित करें और स्वास्तिक को गले में धारण करें. यह उपाय नाग पंचमी के दिन करें बहुत लाभ होगा.