Nag Panchami 2021: नागपंचमी 13 अगस्त को है, इस दिन क्यों की जाती है नागों की पूजा, जानें पूजन मुहूर्त व महत्व
Nag Panchami 2021 Date: साल 2021 की नाग पंचमी 13 अगस्त को मनाई जायेगी. इस दिन नाग पूजा और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन नाग पूजन से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.
Nag Panchami 2021 Date and Puja Vidhi: नाग पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ -साथ नाग देवता की पूजा का विधान है. नाग पंचमी हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. साल 2021 में नाग पंचमी का त्योहार 13 अगस्त को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव खत्म हो जाता है. भक्त पर शिव की कृपा होने से उनकी सारी मुरादें पूरी होती हैं. धार्मिक मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन रुद्राभिषेक करने से उसे सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.
नाग पंचमी को क्यों की जाती है नागों की पूजा?
मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन अनंत, वासुकि, शेष, पद्म, कंबल, अश्वतर, शंखपाल, धृतराष्ट्र, तक्षक, कालिया और पिंगल नामक इन 12 नाग देवताओं का स्मरण करते हुए पूजन किया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से भय तत्काल खत्म होता है और जिसके कुंडली में सर्पदोष है उसका प्रभाव कम हो जाता है. नाग देवता के मंत्र ‘ऊं कुरुकुल्ये हुं फट् स्वाहा' का जाप अति लाभदायक माना जाता है. मान्यता है कि नाग देवता का मात्र नाम स्मरण करने से धन लाभ होता है. यदि आपकी कुंडली में राहु और केतु अपनी नीच राशियों में विराजमान है तो आपको नागपंचमी के दिन नागों की पूजा अवश्य करनी चाहिए. माना जाता है कि इससे कुंडली में राहु और केतु का दोष समाप्त होता है.
नाग पंचमी पूजा 2021: शुभ मुहूर्त
इस बार यानी साल 2021 के सावन की शुक्ल पंचमी तिथि की शुरुआत 12 अगस्त 2021, गुरुवार को दोपहर 3 बजकर 24 मिनट से होगी. वहीं शुक्ल पंचमी तिथि का समापन 13 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर होगा. व्रत एवं पूजन में उदया तिथि लिए जाने के चलते नागपंचमी क त्योहार 13 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 13 अगस्त की सुबह 05 बजकर 48 मिनट से 08 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.