Nag Panchami Katha: नाग पंचमी का त्योहार 2 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. नाग पंचमी के दिन नागों और सर्पों के पूजन और संरक्षण करने का प्रावधान है. इस दिन नाग पंचमी का दिनकाल सर्प दोष और राहु-केतु से संबंधित दोषों का निवारण करने के लिए भी बहुत शुभ होता है. कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें नागपंचमी के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इन कार्यों को करने से नाग देवता की पूजा का फल नहीं मिलता. आइए जानते हैं कौन से हैं वो कार्य.
नाग पंचमी पर न करें ये कार्य
- इस दिन सांप को कोई कष्ट पहुंचाएं,बल्कि इनकी पूजा कर इनकी रक्षा करने का संकल्प लें.
- नागपंचमी के दिन तवा और लोहे की कढ़ाही में भोजन न पकाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से नाग देवता को कष्ट होता है.
- किसी भी नुकीली और धारदार वस्तुओं जैसे सूई, चाकू, का इस्तेमाल इस दिन अशुभ माना जाता है.
- किसी भी तरह की भूमि की खुदाई करने की मनाही है. ऐसा करने सें मिट्टी या जमीन में सांपों के बिल या बांबी के टूटने का डर रहता है.
- नागपंचमी के दिन तांबे के लौटे से शिवलिंग या नाग देव को दूध अर्पित न करें.जल चढ़ाने के लिए तांबे और दूध के लिए पीतल के लोटे का इस्तेमाल करें.
- इस दिन जीवित सांप को दूध न पिलाएं. सांप के लिए दूध जहर के समान हो सकता है, इसलिए सिर्फ उनकी प्रतिमा पर ही दूध अर्पित करें.
नाग पंचमी की पौराणिक कथा
एक किसान था जिसके दो पुत्र और एक पुत्री थी.एक दिन हल जोतते समय हल से कुचलने के कारण नाग के तीन बच्चों की मृत्यु हो गई. नागिन दुखी होकर विलाप करती रही लेकिन फिर उसने अपनी संतान के हत्यारे से बदला लेने का संकल्प लिया और उसी दिन रात में नागिन ने किसान, उसकी पत्नी और दोनों लड़कों को डस लिया. नागिन जब अगले दिन किसान की बेटी को मारने निकली तो कन्या ने उसके सामने दूध से भरा कटोरा रख हाथ जोड़ कर क्षमा मांगी. नागिन, कन्या के इस प्रयास से प्रसन्न होकर दोनों भाईयो और माता-पिता को पुन: जीवित कर देती है. इसलिए कहा जाता है कि तब से नाग पंचमी पर भूमि की खुदाई नहीं करनी चाहिए. और नागों के कोप से बचने के लिए इस दिन उनकी आराधना करनी चाहिए.
Chanakya Niti: ये 3 बातें कभी किसी से न कहें, हो सकती है धोखाधड़ी