Nag Panchami 2022: नाग पंचमी 2 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव के आभूषण नाग देवता की पूजा की जाती है. मान्यता है इस दिन नाग पूजन से सर्प भय से मुक्ति मिलती है. खासकर कालसर्प दोष से  छुटकारा पाने के लिए इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना चाहिए. शास्त्रों में कालसर्प दोष निवारण का एक बेहद सरल उपाय बताया है, जो नाग पंचमी के दिन करने से इसके अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं. धर्म ग्रंथों के अनुसार नाग पंचमी पर श्री सर्प सूक्त का पाठ करने से कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है.


नाग पंचमी 2022 तिथि (Nag panchami 2022 Muhurat)



  • सावन नाग पंचमी तिथि प्रारम्भ: 2 अगस्त 2022, 05.14 AM

  • सावन नाग पंचमी तिथि समापन: 3 अगस्त 2022 05.42 AM

  • नाग पंचमी पूजा मुहूर्त: 2 अगस्त 2022, 05.42 AM  से 8.24 AM


।। श्री सर्प सूक्त पाठ ।।


ब्रह्मलोकेषु ये सर्पा शेषनाग परोगमा: ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा


इन्द्रलोकेषु ये सर्पा: वासु‍कि प्रमुखाद्य: ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा


कद्रवेयश्च ये सर्पा: मातृभक्ति परायणा ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।


इन्द्रलोकेषु ये सर्पा: तक्षका प्रमुखाद्य ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।


सत्यलोकेषु ये सर्पा: वासुकिना च रक्षिता ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।


मलये चैव ये सर्पा: कर्कोटक प्रमुखाद्य ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।


पृथिव्यां चैव ये सर्पा: ये साकेत वासिता ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।


सर्वग्रामेषु ये सर्पा: वसंतिषु संच्छिता ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।


ग्रामे वा यदि वारण्ये ये सर्पप्रचरन्ति ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।


समुद्रतीरे ये सर्पाये सर्पा जंलवासिन: ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।


रसातलेषु ये सर्पा: अनन्तादि महाबला: ।


नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।


इति श्री सर्प सूक्त पाठ समाप्त


Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर शिवजी एवं माता पार्वती की कृपा का बन रहा है ये अनोखा संयोग, करें ये उपाय


Sawan 2022: सावन में विवाहित महिलाएं जरूर करें ये 5 काम, पति की तरक्की के लिए है फायदेमंद


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.