Nag Panchami 2022 Date, Shubh Muhurt: हिंदू धर्म में नाग पंचमी के त्योहार का विशेष महत्त्व होता है. यह पर्व हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार नाग पंचमी का त्योहार 2 अगस्त को पड़ रहा है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है. सावन माह के साथ-साथ नाग पंचमी का त्योहार भी भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है कि नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से आध्यात्मिक शक्ति, अपार धन और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.


नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त (Nag Panchami Shubh Muhurat)



  • सावन शुक्ल पंचमी तिथि प्रारंभ: 2 अगस्त, 2022 को 5:14 AM

  • सावन शुक्ल पंचमी तिथि समापन: 3 अगस्त, 2022 को 5:42 AM


कब है नाग पंचमी 2022? (Nag Panchami 2022 Date)


इस साल नाग पंचमी का त्योहार 2 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा.



  • नाग पंचमी पूजा मुहूर्त: 2 अगस्त 2022 को 5:42 AM से 8:24 AM.

  • मुहूर्त की अवधि: 02 घण्टे 41 मिनट.


नाग पंचमी का महत्व (Nag Panchami 2022 Importance)


नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है तथा जातक को कालसर्प दोष से मुक्ति भी मिलती है. जीवन से सारे संकट मिट जाते हैं.  भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होता है.


नाग पंचमी पूजा सामग्री (Nag Panchami 2022 Pujan Samagri)


नाग पंचमी के दिन नाग देवत की पूजा करने का विधान है. इनकी पूजा के लिए भक्तों को निम्नलिखित पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है.



  • नाग देवता की प्रतिमा

  • शिव जी की प्रतिमा

  • मां पार्वती की प्रतिमा और श्रृंगार की सामग्री

  • पूजा के बर्तन, कुशासन, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर

  • गाय का कच्चा दूध, मंदार पुष्प, पंच फल पंच मेवा, दक्षिणा

  • दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल और शुद्ध जल

  • कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी चंदन, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.