Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर कैसे करें घर के द्वार पर नाग देवता की पूजा, यहां जानें विधि
Nag Panchami 2024: नाग पंचमी के दिन नाग देवता की विधिवत पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है, जानते हैं इस दिन कैसे करें घर के मुख्य द्वार पर नाग देवता (Nag Devata) की पूजा.
![Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर कैसे करें घर के द्वार पर नाग देवता की पूजा, यहां जानें विधि Nag Panchami 2024 how to do nag devata puja on main door know vidhi Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर कैसे करें घर के द्वार पर नाग देवता की पूजा, यहां जानें विधि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/3d57f9e668154632e6ce8629feca555f1723173319090660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nag Panchami 2024: नाग पंचमी का पर्व आज मनाया जा रहा है. नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन नागों या सर्पों की पूजा की जाती है. साल 2024 में नाग पंचमी 9 अगस्त, 2024 शुक्रवार के दिन मनाई जा रही है. नाग पंचमी श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.
इस दिन अगर किसी जातक की कुंडली में काल सर्प दोष या पितृ दोष है, तो नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन उपाय (Upay) करने से दोष से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही भोलेनाथ का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. कालसर्प दोष (Kalsarp Dosh) दूर करने के लिए नागपंचमी पर नागों की पूजा को काफी लाभकारी माना जाता है. कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति नाग पंचमी के दिन चांदी अथवा तांबे का सांप का जोड़ा लेकर शिवलिंग (Shivling) पर चढ़ाएं. ॐ नमः शिवाय अथवा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इसके साथ ही सर्प गायत्री का जाप करें तो कालसर्प दोष राहत मिलती है.
नाग पंचमी 2024 कैसे करें पूजा (Nag Panchami 2024 Kaise Karen Puja)
नाग पंचमी के दिन घर के मुख्य द्वार (Main Gate) पर पूजा करने का बहुत महत्व है. इस दिन घर के मुख्य द्वार पर गोबर से नाग देवता का चित्र बनाएं, या आकृति बनाएं, इसके बाद नाग देवता की विधिवत पूजा करें. नाग-नागिन की प्रतिमा का दूध से अभिषेक करें, उन्हें फल, फूल, मिठाइयां अर्पित करें, साथ ही धूप-दीप करें.
ऐसा करने से नाग देवता की कृपा बनी रहती है.साथ ही घर में शुभता आती है और घर में कभी नाग भय नहीं रहता. इसीलिए नाग पंचमी के दिन घर के मुख्य द्वार पर नाग देवता की आकृति बनाई जाती है और उनकी विधिवत पूजा की जाती है.
Kajari Teej 2024: कजरी तीज क्यों मनाई जाती है? अगस्त में कब है ये व्रत, जानें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)