Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर बन रहे 6 अद्भुत संयोग, सुख-समृद्धि पाने के लिए जरुर करें आज ये काम
Nag Panchami 2024: 9 अगस्त 2024 को नाग पंचमी है. नाग देवता की उपासना से कालसर्प दोष दूर होता है, ऐसे में इस बार नाग पंचमी पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिससे पूजा का दोगुना फल मिलेगा. जानें
Nag Panchami 2024: नाग पंचमी का एक ऐसा त्योहार जो देशभर के लगभग सभी राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है. नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. नाग पंचमी के दिन घर के मुख्य द्वार पर सांप की प्रतिमा जरूर बनानी चाहिए. इस बार नाग पंचमी पर कई योग बनने वाले हैं जिससे नाग पंचमी की पूजा का दोगुना फल मिलेगा.
नाग पंचमी की तिथि (Nag Panchami 2024 Tithi)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 9 अगस्त 2024 को पड़ रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 09 अगस्त को मध्य रात्रि 12:36 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन 10 अगस्त को देर रात्रि 03: 14 मिनट पर होगा.
पूजा मुहूर्त (Nag Panchami Puja time)
नाग पंचमी की पूजा सुबह 05:47 मिनट से लेकर 08:27 मिनट के बीच होगी. वैदिक पंचांग के अनुसार अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12:53 मिनट तक रहेगा.इसके साथ ही अमृत काल रात्रि 07:57 मिनट से 09:45 मिनट तक रहेगा.
- यह त्योहार भगवान शिव और नागों की पूजा के लिए मनाया जाता है.
- कुंडली में काल सर्प दोष हो तो उससे निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं.
- इस दिन लोग नाग देवता की पूजा करते हैं और नाग मंदिरों में जाकर सांपों को दूध, दही, फल आदि चढ़ाते हैं.
नाग पंचमी पर 6 दुर्लभ संयोग (Nag Panchami 2024 Auspicious yoga)
इस बार नाग पंचमी पर कई योग बनने वाले हैं. इनमें शिववास योग, सिद्ध योग, साध्य योग, बव और बालव, करण योग शामिल है. इस बार नाग पंचमी हस्त नक्षत्र के शुभ संयोग में मनाई जाएगी. इन दुर्लभ संयोग में पूजा करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलेगी और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा.
शिववास योग
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार नाग पंचमी पर दुर्लभ शिववास योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन भगवान शिव कैलाश पर जगत जननी मां पार्वती के साथ रहेंगे. इस समय में शिव परिवार संग नाग देवता की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी. साथ ही नाग देवता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
सिद्ध और साध्य योग
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नाग पंचमी पर सिद्ध योग का भी संयोग बना रहा ह.सिद्ध योग दोपहर 1:46 तक रहेगा. इस दौरान भगवान शिव की पूजा आराधना करने से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. इसके बाद साध्य योग का निर्माण हो रहा है.
बालव करण योग
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नाग पंचमी पर बल और बालव करण योग का योग का भी निर्माण हो रहा है. इस दौरान भगवान शिव और नाग देवता की पूजा करने से सभी संकट दूर होते हैं और उत्तम फल की प्राप्ति होती है.
नाग देवता की पूजा क्यों की जाती है ?
- नाग पंचमी के दिन नाग देवता और शिव जी की पूजा करने से नाग के डसने और अकाल मृत्यु का खतरा टलता है. साथ ही भगवान शिव की पूजा से ग्रह दोष दूर होते हैं.
- विशेषतौर पर काल सर्प दोष से निजात पाने के लिए नाग पंचमी का दिन सर्वोत्ताम माना गया है.
- नागों को धन का रक्षक माना गया है. नाग देवता की पूजा करने से खूब धन-दौलत मिलती है.
Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर घर के दीवारों पर क्यो बनाते हैं सांप?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.