Nag Panchami 2024: नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त 2024, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. सावन (Sawan 2024) में पड़ने वाली नाग पंचमी (Nag Panchami) को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन बनने वाले योग (Shubh Yoga) अति शुभ है.


नाग पंचमी पर शुभ योग-


आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन बनने वाले शुभ योग (Shubh Yoga) से इन राशियों को लाभ हो सकता है. इन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा के साथ भोलेनाथ (Bholenaath) का आशीर्वाद भी बना रहेगा.


आज बनने वाले योगों से इन राशियों को बंपर लाभ हो सकता है-


सिंह राशि (Leo)-


सिद्ध योग (Siddhi Yoga) बनने से सिंह राशि वालों को वर्कस्पेस पर प्रमोशन के प्रबल चांस बन सकते है. जॉब करने वालों को मेहनत तो अधिक करनी पड़ेगी लेकिन अच्छी बात यह रहेगी कि आपकी मेहनत को प्रशंसा भी मिलेगी.


कन्या राशि (Virgo)-


सिद्ध योग और वाशि योग (Vashi Yoga) बनने से कन्या राशि वालों को नागपंचमी के दिन पार्टनरशिप में टूर और ट्रैवल (Tour & Travel) और टूरिज्म (Tourism) बिजनेस में आपको मुनाफा प्राप्त होगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-


सिद्ध योग और आनन्दादि योग के बनने से वृश्चिक राशि वालों को बिजनेस में किसी प्रोजेक्ट को पाने के लिए की गई कोशिशों में आप सफल होंगे. वर्कस्पेस पर प्रोजेक्ट में आ रही दिक्कत को आव सॉल्व करते ही ऑफिस में आपकी ही चर्चे  होगी.


मीन राशि (Pisces)-


सिद्ध योग और सुनफा योग (Sunapha Yoga) बनने से नाग पंचमी  (Nag Panchami) के दिन मीन राशि वालों के भाग्य और समय दोनों ही पक्ष में रहेंगे जिससे बिजनेस में आपको ग्रोथ और सक्सेस मिलेगी. बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आई है. बिजनेस को लेकर अच्छे ऑफर व सहयोगी आपके साथ जुड़ सकते हैं.


Raksha Bandhan 2024 Date: रक्षाबंधन 18 या 19 अगस्त कब है, जानें राखी बांधने की सही डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.