Lucky Name: ज्योतिष अनुसार व्यक्ति के नाम का उसके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. व्यक्ति की जन्म की राशि के आधार पर ही उसका नाम रखा जाता है. और व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके नेचर, व्यक्तित्व के बारे में बताता है. आज हम आपको ऐसे ही अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी भाग्यशाली माने जाते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग काफी आलीशान जीदंगी जीते हैं. आइए जानते हैं इन अक्षरों के बारे में. 


V अक्षर के नाम वाले लोग:


V अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग  किस्मत के काफी धनी होते हैं. जीवन में इन्हें सारी सुख-सुविधाएं मिलती हैं. मंहगी चीजें खरीदने के शौकीन ये लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते हैं. अच्छा खान-पान का शौक रखते हैं. इस धारणा पर जीते हैं कि जिंदगी एक बार मिलती है, इसके पूरे मजे लिए जाएं. इन लोगों पर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा रहती है. 


N अक्षर के नाम वाले लोग:


N नाम से शुरू होने वाले नाम के जातक साफ दिल के होते हैं. ये लोग अपने अंदाज से दूसरे लोगों के बीच अलग पहचान बनाते हैं. सब जगह इन्हें खूब मान-सम्मान मिलता है. भाग्य के धनी ये लोग स्वभाव से साहसी और निडर होते हैं. बिजनेस में किसी प्रकार का जोखिम उठाने को आगे रहते हैं. और इसी कारण खूब धन कमाते हैं.  


S अक्षर के नाम वाले लोग:


जिन लोगों का नाम S अक्षर से होता है इनकी किस्मत भी खूब साथ देती है. जीवन में सारी सुख-सुविधाएं पा लेते हैं. ये लोग कर्मठ और लगनशील माने जाते हैं. जिस काम के पीछे पड़ जाते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. लग्जरी लाइफ के शौकीन होते हैं. घूमना-फिरना इन्हें पसंद होता है. अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं. इतना ही नहीं, इन पर धन के देवता कुबरे की विशेष कृपा रहती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Guruvar Vrat Rules: गुरुवार के व्रत में इन 5 अहम नियमों का पालन है जरूरी, जरा-सी चूक से नहीं मिलता व्रत का पूरा फल


शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में करने जा रहे हैं प्रवेश, 4 राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत