Name Astrology: पढ़ाई-लिखाई में सभी को पछाड़ देते हैं इस अक्षर के नाम वाले लोग, मां सरस्वती की बनी रहती है कृपा
Name Astrology: ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी राशि के आधार पर रखा जाता है. व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य आदि के बारे में बताता है.
![Name Astrology: पढ़ाई-लिखाई में सभी को पछाड़ देते हैं इस अक्षर के नाम वाले लोग, मां सरस्वती की बनी रहती है कृपा name astrology name starts with these letters children are sharp minded Name Astrology: पढ़ाई-लिखाई में सभी को पछाड़ देते हैं इस अक्षर के नाम वाले लोग, मां सरस्वती की बनी रहती है कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/309da097e8d9d75ebb78a7ee227b1e36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Name Astrology: ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी राशि के आधार पर रखा जाता है. व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य आदि के बारे में बताता है. हर व्यक्ति में अलग-अलग गुण होते हैं. कोई पढ़ाई में आगे होता है, तो कोई किसी अन्य गुण से परिपूर्ण होता है. कुछ लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है. इन लोगों को सरकारी नौकरी मिलने के बहुत आसार होता है. ये लोग बहुत ही मेहनती और जिद्दी होते हैं. किसी भी चीज को हासिल करने के लिए उसके पीछे पड़ जाते हैं. आइए जानते हैं इन अक्षर वाले लोगों के बारे में.
P नाम वाले बच्चे-
P अक्षर के नाम से शुरू होने वाले बच्चों पर बुध देव का प्रभाव होता है. ये बच्चे बुद्धिमान और बहुत ही प्रतिभाशाली माने जाते हैं. इन बच्चों का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी तेज होता है. जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं. इनका जीतने का जुनून इन्हें दूसरों से अलग करता है. कम उम्र में ही सफलता की ऊचांइयों को छू लेते हैं. महंगी चीजों का शौक ये खूब मेहनत से धन कमा कर पूरा करते हैं.
K नाम वाले बच्चे-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार K अक्षर से शुरू वाले नाम के बच्चे तेज दिमाग के माने जाते हैं. कम उम्र में ही अपना लक्ष्य ढूंढ लेते हैं और और उसे पूरा करने में लग जाते हैं. ऑफिस आदि में अपने काफी को लेकर खूब तारीफें बटोरते हैं. इनके अंदर एक खूबी ये होती है कि ये सही समय पर सही निर्णय ले लेते हैं. इतना ही नहीं, कुछ नया सीखने का जज्बा ही इन्हें आगे ले जाने में मदद करता है. लेकिन इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन की जरूरत होती है. अगर कोई प्रोत्साहित करने वाला मिल जाए, तो ये सफलता पा कर ही दम लेते हैं.
A नाम वाले बच्चे-
A अक्षर के नाम वाले बच्चे स्वभाव से काफी बातूनी होते हैं. तर्क-वितर्क के मामले में इनसे कोई भी नहीं जीत सकता. इनका भाग्य इनका साथ देता है इसलिए जिस भी काम में हाथ लगाते हैं उसमें सफलता ही हाथ लगती है. किताबें पढ़ने के शौकिन होते हैं. कम उम्र में ही करियर चुन लेते हैं. इनकी खासियत ये होती है कि ये सही समय पर सही निर्णय ले लेते हैं. वहीं, इन पर मंगल देव का प्रभाव होता है. इस कारण ये बच्चे साहसी और निडर होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Zodiac Sign: इन 4 राशि की लड़कियों में होती हैं खूबियों की भरमार, फिदा हो जाते हैं लड़के
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)