Namkaran Muhurat 2024: 22 जनवरी 2024 को भगवान राम बरसों बाद अपने भव्य महल में विराजित होंगे. पूरे विधि विधान के साथ अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. पंचांग के अनुसार ये दिन नामकरण के लिए भी बहुत खास माना जा रहा है. अगर आपके घर भी कोई नन्हा मेहमान आया है या आने वाला है तो इस दिन बच्चे का नामकरण कर सकते हैं. कहते हैं नाम सिर्फ व्यक्ति की पहचान ही नहीं बल्कि उसके व्यक्तिव पर भी प्रभाव डालता है.

यही वजह है कि बच्चे का नाम रखने से पहले कई नामों पर विचार किया जाता है. 22 जनवरी का दिन श्रीराम के नाम दर्ज होने वाला है. ऐसे में आप बच्चे का नाम भगवान राम या सीता जी के नाम पर ख सकते हैं. आइए जानते हैं श्रीराम और सीता जी के कुछ यूनिक और सुंदर नाम.

नामकरण मुहूर्त 22 जनवरी 2024

तारीख मुहूर्त
22 जनवरी 2024 22 जनवरी 2024, सुबह 07.13 - 23 जनवरी 2024, सुबह 04.59

    श्रीराम के यूनिक नाम (Ram Unique Name)

  • त्रिविकम - तीनों लोकों को तीन पग में नापने वाले
  • निमिश - भगवान राम के पूर्वजों को निमिश कहा जाता है.
  • पराक्ष - पराक्ष यानी उज्जव और चमकदार
  • शाश्वत - जो कभी ना खत्म हो
  • शनय - प्राचीन, जो हमेशा के लिए रहेगा, भगवान शनि की शक्ति होता है.
  • रमित -  आकर्षक, आकर्षक, प्यार, हैप्पी
  • अनिक्रत - अनिक्रत नाम का मतलब होता है समझदार और उच्‍च कुल का पुत्र

सीता जी के यूनिक नाम (Sita Ji Name)

  • वैदेही - वैदेही यानी कि जो पत्नी और पुत्री है और गुणों में सर्वोत्तम है.
  • जानकी - राजा जनक की पुत्री होने पर ये नाम रखा गया
  • मैथिली - मिथिला के राजा के यहां जन्म लेने पर सीता जी को मैथिली कहते हैं
  • मृणमयी - धरती से जन्‍मी और मिट्टी से बनने वाले को मृणमयी कहते हैं. राजा जनक को सीता जी मिट्‌टी में मिली थी, इसलिए उन्होंने ये नाम दिया गया.
  • सिया - चंद्र रौशनी की तरह खूबसूरत और शीतल
  • पार्थवी - धरती की पुत्री और भूमि से जन्‍म लेने वाली.
  • क्षितिजा - एक बिंदु जहां आकाश और समुद्र मिलते हुए लगते है.

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति शनि होंगे बेहद प्रसन्न, बस ये 1 काम जरुर करें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.