Narak Chaturdashi 2022 Puja: कार्तिक माह की शुरुआत 10 अक्टूबर 2022 से हो रही हैं. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी की धनतेरस से दीपावली के 5 दिन के पर्व की शुरुआत हो जाती है. दिवाली के एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है जिसे नरक चौदस, रूप चौदस और काली चौदस भी कहते हैं. इस दिन श्रीकृष्ण, मां काली और यमराज की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन उबटन लगाकर स्नान कर रूप निखारने का विधान है. आइए जानते हैं नरक चतुर्दशी की डेट, मुहूर्त और इस दिन क्या करें


नरक चतुर्दशी 2022 मुहूर्त (Narak Chaturdashi 2022 Muhurat)


हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर 2022 को शाम 06 बजकर 03 मिनट से प्रारंभ होगी. नरक चतुर्दशी तिथि का समापन 24 अक्टूबर 2022 को शाम 05 बजकर 27 मिनट पर होगा. इस साल नरक चतुर्दशी और दिवाली एक ही दिन 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी.


अभ्यंग स्नान मुहूर्त - सुबह 05:08 - सुबह 06:31 (24 अक्टूबर 2022)


अवधि - 01 घंटा 23 मिनट


काली चौदस 2022 डेट और मुहूर्त (Kali Chaudas 2022 Date and Time)


कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर काली चौदस भी मनाई जाती है. इसमें मध्यरात्रि में मां काली के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करते है, चूंकि काली पूजा रात में होती है ऐसे में तिथि के अनुसार इस साल काली चौदस 23 अक्टूबर 2022 को है.


काली चौदस मुहूर्त - 23 अक्टूबर 2022, रात 11:42 - 24 अक्टूबर 2022, प्रात: 12:33 


नरक चतुर्दशी पर क्या करें (Narak Chaturdashi Yamraj Deep Daan)



  • नरक चतुर्दशी के दिन सुबह शुभ मुहूर्त में घरेलू उबटन लगाकर स्नान करने की परंपरा निभाई जाती है. पौराणिक कथा के अनुसार इसी दिन श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था, इसलिए इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है.

  • संध्या काल में मुख्य द्वार पर दीपक लगाएं. इस दिन खासकर यमराज के निमित्त आटे का चौमुखी दीपक बनाकर तेल का दिया जलाया जाता है.

  • नरक चतुर्दशी पर शाम के समय आंगन में दक्षिण दिशा की ओर मुख करके मृत्युनां दण्डपाशाभ्यां कालेन श्यामया सह। त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम्’ मंत्र बोले और ये दीपक लगाएं. मान्यता है इससे अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता.


Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा से श्रीकृष्ण का है गहरा संबंध, अपने प्यार को पाने के लिए इस दिन करें ये आसान उपाय


Kartik Month 2022: कार्तिक माह कब से होगा शुरू ? जानें इस महीने दिवाली, छठ पूजा सहित बड़े व्रत-त्योहार की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.