Narasimha Jayanti 2024: भगवान नरसिंह को विष्णु जी (Vishnu Ji) का चौथा अवतार माना जाता है. नरसिंह (Narasimha) यानि अर्ध मनुष्य और अर्ध शेर. नरसिंह भगवान ने राक्षस हिरण्यकशिपु (Hiranyakashipu) का वध करने के लिए नरसिंह रुप लिया था. जिस दिन भगवान नरसिंह ने यह अद्भुत रुप लिया था उस दिन को नरसिंह जयंती के रुप में मनाया जाता है.


वैशाख माह (Vaishakh Month) के शुक्ल पक्ष की चतुदर्शी तिथि को नससिंह जयंती मनाई जाती है. साल 2024 में नरसिंह जयंती 21 मई, 2024 मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. 


इस दिन विष्णु भगवान के अवतार नरसिंह भगवान के लिए भी व्रत रखा जाता है. इसका व्रत एकादशी व्रत के समान होता है.


हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, भगवान नरसिंह चतुर्दशी तिथि में सूर्यास्त के समय प्रकट हुये थे. नरसिंह जयंती के दिन व्रत में रात में जागरण किया जाता है और अगले दिन सुबह विसर्जन पूजा की जाती है. इस दिन दान का बहुत महत्व है. जरुरतमंद लोगों को दान देकर व्रत का पारण किया जाता है.


नरसिंह जयन्ती 2024 तिथि (Narasimha Jayanti 2024 Tithi)



  • चतुर्दशी तिथि  21 मई, 2024 को शाम 5:39 बजे शुरु होगी

  • चतुर्दशी तिथि 22 मई, 2024 को शाम 6:47 मिनट पर समाप्त  होगी

  • नरसिंह जयन्ती मध्याह्न संकल्प का समय - 10:56 से 13:40 तक रहेगा

  • नरसिंह जयन्ती सायंकाल पूजा का समय - 16:24 से 19:09 तक रहेगा


नरसिंह जयंती 2024 महत्व (Narasimha Jayanti 2024 Importance)


नरसिंह जयंती को बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में मनाया जाता है. इस दिन व्रत कर आप भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. जीवन से नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पा सकते हैं.


इस दिन भगवान नरसिंह  की पूजा करने से भक्तों को सुख, समृद्धि, साहस और विजय का आशीर्वाद मिलता है. नरसिंह जयंती के दिन भगवान विष्णु की आराना और पूजा-पाठ करने और व्रत का पारण अच्छे से करने से विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख -समृद्धि का वास होता है.


यह भी पढ़ें -नास्त्रेदमस की 2024 को लेकर क्या है खतरनाक भविष्यवाणी? जानकर रह जाएंगे हैरान 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.