Nautapa 2022: कल से शुरू होगा नौतपा, सावधान नहीं रहे तो हो सकता है ये नुकसान, करें ये उपाय
Nautapa 2022: नौतपा हर साल गर्मी के मौसम में आता है. इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक है. इस समय गर्मी अपने प्रचंड स्थिति में होती है.
Nautapa 2022: नौतपा हर वर्ष गर्मी के मौसम में आता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक़, सूर्य भगवान ज्येष्ठ के महीने में जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते है. तो उस समय नौतपा की शुआत होती है. सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में 14 दिनों तक रहते हैं. इस समय प्रारंभ के 9 दिन सूर्य देव प्रचंड स्वरूप में रहते हैं और भीषण गर्मी का एहसास कराते हैं. रोहिणी नक्षत्र में आते ही पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है. सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा का प्रारंभ हो जाता है और यह अगले 9 दिनों तक रहता है. इस बार नौतपा 25 मई दिन बुधवार से शुरू होकर 2 जून दिन गुरुवार तक रहेगा.
नौतपा का प्रारंभ समय और तिथि
- सूर्य देव का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने का समय – 25 मई, दिन बुधवार सुबह 8:16 मिनट
- सूर्य देव का रोहिणी नक्षत्र में गोचर की समाप्ति का समय – 8 जून, दिन बुधवार सुबह 6:40 मिनट
नौतपा का प्रभाव
धर्म शास्त्रों के मुताबिक़, नौतपा के समय सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधे पड़ती है. जिससे पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है और गर्मी अत्यधिक पड़ने लगती है. ऐसे मौसम में आंधी और तूफान आने की संभावना अत्यधिक होती है. जिससे धन और जन के नुकसान की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत होती है. धार्मिक मान्यता है कि नौतपा के समय ग्रह एवं नक्षत्र की स्थिति भी अशुभ होती है.
बचाव के उपाय
- नौतपा के दौरान लोगों को धूप में निकलने से बचना चाहिए. उन्हें अपने सारे काम सुबह और शाम में निपटा लेना चाहिए.
- नौतपा ज्येष्ठ मास में होता है. ऐसे में व्यक्तियों को जल का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए. हिंदू धर्म शास्त्रों में ज्येष्ठ मास में जल की महत्ता का वर्णन किया गया है.
- नौतपा में आंधी तूफान आने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में घर पर रुकना अधिक लाभदायक रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.