Nautapa 2023: आज रात रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे सूर्य और शुरू हो जाएगा नौतपा, इन कामों में बरतें सवधानी
Nautapa 2023: आज रात सूर्य गुरु पुष्य योग के साथ रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसके बाद नौतपा की शुरुआत हो जाएगी. इसका प्रभाव पूरे 14 दिनों तक रहेगा और नौतपा के 9 दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी.
Nautapa 2023 Date Time and Importance: ज्योतिष के अनुसार, जब भी किसी ग्रह का राशि परिवर्तन होता है, तो उसका प्रभाव न केवल राशियों बल्कि वातावरण (Weather) पर भी पड़ता है. बात करें रोहिणी नक्षत्र की तो इसका विशेष महत्व होता है.
ग्रहों के राजा सूर्य जब ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month 2023) में रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में प्रवेश करते हैं तो धरती का तापमान तेजी से बढ़ने लगता है और गर्मी (Summer) चरम पर पहुंच जाती है. इस साल गुरुवार 25 मई 2023 की रात सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करने जा रहे हैं.
आज रात से शुरू हो जाएगा नौतपा
नौतपा (Nautapa) की शुरुआत आज यानी 25 मई की रात से शुरू हो जाएगी. सूर्य देव आज रात 01 बजतक 16 मिनट पर चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करेंगे और 8 जून 2023 सुबह 06 बजकर 40 मिनट तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. रोहिणी नक्षत्र में सूर्य पूरे 15 दिनों तक रहते हैं, जिसके शुरुआत के 9 दिनों में तापमान बढ़ने लगता है और गर्मी अपने चरम पर होती है. इसे ही नौतपा कहा जाता है.
शुभ योग में शुरू होगा नौतपा
ज्योतिष के अनुसार आज रात सूर्य जब चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करेंगे तो इस समय गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog) भी रहेगा. गुरु पुष्य योग में सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करना काफी शुभ माना जा रहा है. क्योंकि गुरु पुष्य योग सभी कार्यों के लिए बेहद शुभ होता है. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि इस साल नौतपा के प्रभाव से अच्छी बारिश हो सकती है.
नौतपा में इन बातों का रखें ध्यान
- नौतपा में आटे से भगवान ब्रह्मा की मूर्ति बनाकर पूजा करें. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है.
- नौतपा के दौरान तीव्र गर्मी पड़ती है. इसलिए शास्त्रों में इस समय घड़ा, सत्तू, पंखा, फल, जल और गर्मी से राहत दिलाने वाली चीजों के दान करने का महत्व है.
- नौतपा में भगवान सूर्य देव की पूजा करें.
- इस समय गरिष्ठ भोजन यानी अधिक तेल-मसालेदार वाले भोजन से दूर रहें.
- नौतपा के 9 दिनों में जल, मौसमी फल और शरीर को ठंडक पहुंचाने वाली चीजों का सेवन करें.
ये भी पढ़ें: Success Mantra: अंबानी जैसा धनवान बनाती हैं ये काम की बातें, आप भी जान लें सफलता के ये 5 मंत्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.