Navaratri 2020: नवरात्रि का पर्व बहुत ही पावन पर्व है. इस दिन मां दुर्गा के भक्त पूरे 9 दिनों तक व्रत रखते हैं और मां की उपासना और पूजा में लीन रहते हैं. नवरात्रि के शेष दिन पूजा और व्रत की दृष्टि से बहुत ही खास होते हैं. इन दिनों वे लोग जो व्रत रखते हैं उन्हें कुछ विशेष नियमों का पालन करना चाहिए. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि में नियमों का पालन करना बहुत ही जरुरी बताया गया है.


नवरात्रि के छह दिन पूरे हो चुके हैं. अब महासप्तमी, महाअष्टमी और नवमी की पूजा ही शेष रह गई है. नवरात्रि की पूजा की दृष्टि से ये तीन दिन मां की पूजा के विशेष दिन होते हैं. जिस प्रकार से अभी तक पूजा करते आए हैं उसी प्रकार से आगे भी पूजा जारी रखनी चाहिए. धैर्य नहीं खोना चाहिए. इन बातों का विशेष ध्यान रखना है.


नवरात्रि में मां दुर्गा के इन स्वरूपों की जाती है पूरे नौ दिनों तक पूजा


संयम बरतें: मान्यता के अनुसार, जिन घरों में मां की चौकी और घटस्थापना की गई है. वहां का वातावरण पूरी तरह से सात्विक होना चाहिए. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. ध्यान रहें मां दुर्गा को स्वच्छता बहुत प्रिय है. जो लोग स्वच्छता को अपनाते हैं मां उनसे प्रसन्न रहती हैं.


ये कार्य न करें: जो लोग व्रत हैं उन्हें विशेष संयम बरतना चाहिए. व्रत के दिनों में जमीन पर ही बिस्तर बिछाकर सोना चाहिए. उन सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए जिससे नवरात्रि की पूजा भंग न हो.


काम, क्रोध, लोभ, ईर्ष्या से बचें: नवरात्रि में मनुष्य को हर प्रकार की बुराई से बचना चाहिए. मन को शुद्ध रखकर मां का ध्यान लगाना चाहिए. व्रत के दौरान फलाहार का सेवन करें. मन में अच्छे विचार लाएं.


9 देवियों के 9 बीज मंत्र के साथ करें नवरात्रि की पूजा, ये हैं माता के बीज मंत्र और विधि