शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से आरंभ हो चुके हैं. इन नौ दिनों में मां के नौ स्वरूप की पूजा की जाती है और भक्त 9 दिनों तक उपवास रखते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि किसी कारण से या भूल वश व्रत टूट जाता है.
व्रत टूट जाने की स्थिति में भक्त परेशान हो जाते हैं कि उनकी आराधना अधूरी रह गई. अगर ऐसा कभी होता है तो आप परेशान न हों. हिंदू धर्म में इसके भी उपाय बताए गए हैं उनका पालन करें आप पर देवी-देवता की कृपा बनी रहेगी. हम आपको बता रहे हैं कि जब व्रत टूट जाए तो क्या करना चाहिए:-
- यदि आपका व्रत टूट जाता है तो सबसे पहले उस देवी या देवता से माफी मांगे जिसके लिए आपने व्रत रखा है.
- व्रत टूट जाने की स्थिति में हवन करवाना चाहिए और जिस देवी या देवता के लिए आपने व्रत रखा था उनसे क्षमा मांगनी चाहिए.
- देवी और देवता की मूर्ति को दूध, दही, शहद और शक्कर से स्नान कराएं. इसके बाद मूर्ति की पूजा सोलह तरह की पूजा सामग्रियों के साथ करें.
- दान पुण्य जरूर करें और इसके लिए किसी पंडित से पहले परामर्थ कर लें.
यह भी पढ़ें:
Mahabharat: राधा की मृत्यु का सदमा नहीं सहन कर पाए थे भगवान श्रीकृष्ण, वियोग में तोड़ दी थी बांसुरी