नवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है. वर्ष में दो नवरात्रि आती है. पहली चैत्र माह में तो दूसरी शारदीय नवरात्रि आती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है.


नवरात्रि में मां के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है. इस दौरान कई नियमों का पालन भी किया जाता है और कई कामों के करने की मनाही भी होती है. आइए जानते हैं कि कौन से काम नवरात्रों में नहीं करने चाहिए.




  • नवरात्रि में तामसिक भोजन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. लहसुन और प्याज को सब्जियों में तामसिक माना गया है इसलिए इन दोनों का प्रयोग नवरात्रि में नहीं करना चाहिए. मांस, मदिरा का सेवन पूरी तरह से निषेध है.

  • नवरात्रि में बाल या दाढ़ी-मूंछ नहीं कटवानी चाहिए. आप यदि बाल कटवाना चाहते हैं तो नवरात्रि से पहले या नवरात्रि के बाद ही कटवाएं. नवरात्रि में नाखून काटने की भी मनाही है.

  • नवरात्रि के दिनों में ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए. किसी भी नकारात्मक या बुरे विचार से खुद को दूर रखना चाहिए.

  • नौ दिन का व्रत रखने वालों को गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

  • जो लोग सभी व्रत रख रहे हैं उन्हें पलंग या कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए. दिन में नहीं सोना चाहिए और रात में माता की चौकी के पास बिस्तर लगाकर सोना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Corona effect: अब गरबे भी होंगे ऑनलाइन, घर बैठ शामिल हो सकेंगे प्रतिभागी