Navratri 2020: आज से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्रि का पर्व, जानें किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा
Navratri 2020: नवरात्रि का पर्व 17 अक्टूबर 2020 से आरंभ होने जा रहा है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में किस दिन कौन सी देवी की पूजा की जाएगी आइए जानते हैं.
![Navratri 2020: आज से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्रि का पर्व, जानें किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा Navratri 2020 The festival of Sharadiya Navratri Is Starting From October 17 Shailputri Brahmacharini Navratri 2020: आज से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्रि का पर्व, जानें किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/15202644/navratri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navratri 2020: आज से नवरात्रि का पर्व आरंभ हो गया है. पंचांग के अनुसार 17 अक्टूबर यानी आज से आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. इसी कारण इस नवरात्रि को लोगों को इंतजार रहता है.
नवरात्रि का पर्व पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है. हर दिन अलग अलग माता यानि देवी को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के प्रथम तीन दिनों में मां दुर्गा की ऊर्जा और शक्ति की पूजा की जाती है. चौथे, पांचवें और छठे दिन लक्ष्मी जी और जीवन में शांति प्रदान करने वाली देवी की पूजा की जाती है. नवरात्रि के सातवें दिन कला और ज्ञान की देवी की पूजा की जाती है. अष्टमी की तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है और अंतिम दिन यानि नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का विधान बताया गया है.
प्रथम दिन मां शैलपुत्री और अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की होगी पूजा 1- मां शैलपुत्री: प्रथम दिन यानि 17 अक्टूबर 2020 को प्रतिपदा की तिथि पर घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. 2- मां ब्रह्मचारिणी: द्वितीय दिन यानि 18 अक्टूबर को माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. 3- मां चंद्रघंटा: पंचांग के अनुसार तृतीया की तिथि यानि 19 अक्टूबर 2020 को माँ चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी. इस दिन सोमवार है. 4- मां कुष्मांडा: 20 अक्टूबर 2020 को चतुर्थी की तिथि पर मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी. 5- माँ स्कंदमाता: पंचमी की तिथि यानि 21 अक्टूबर 2020 को बुधवार के दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. 6- मां कात्यायनी: पंचांग के अनुसार षष्ठी की तिथि 22 अक्टूबर 2020 को मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी. इस दिन गुरुवार है. 7- मां कालरात्रि: सप्तमी की तिथि यानि 23 अक्टूबर 2020 को मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी. इस दिन शुक्रवार है. 8- मां महागौरी: पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर 2020 को अष्टमी की तिथि है इस दिन मां महागौर की पूजा की जाएगी. 9- मां सिद्धिदात्री: 25 अक्टूबर 2020 दिन रविवार को पंचांग के अनुसार नवमी की तिथि है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. इस दिन महा अष्टमी और महा नवमी पूजा के नाम से भी जाना जाता है.
मां दुर्गा विसर्जन पंचांग के अनुसार दशमी की तिथि यानि 26 अक्टूबर 2020 को मां दुर्गा का विसर्जन किया जाएगा. इस दिन दशहरा पर्व भी है.
Chanakya Niti: ऐसे लोगों के पास नहीं रूकती है लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है धन की कमी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)