Maha Astami Upaye: नवरात्रि के दिन महाअष्टमी पर करें ये सरल उपाय, घर में होगा सुख-समृद्धि और धन का आगमन
Maa Durga Ashtami 2021: नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के माहगैरी स्वरूप की पूजा की जाती है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन महाअष्टमी की जाने क्या है परंपरा.
![Maha Astami Upaye: नवरात्रि के दिन महाअष्टमी पर करें ये सरल उपाय, घर में होगा सुख-समृद्धि और धन का आगमन Navratri 2021 do these remedy on maa ashtami prosperity and money will come in the house Maha Astami Upaye: नवरात्रि के दिन महाअष्टमी पर करें ये सरल उपाय, घर में होगा सुख-समृद्धि और धन का आगमन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/836141365de67b2a182ed6e44d9a8d50_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maa Durga Ashtami 2021: नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के महागैरी (Navratri 8th Day Mahagauri Puja) स्वरूप की पूजा की जाती है. अश्विन मास (Ashwin Month) के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि (Shukla Paksha Ashtami) के दिन महाअष्टमी (Maha Ashtami) की जाने की परंपरा है. कहते हैं इस दिन घर पर कन्या को बुलाकर उनका पूजन किया जाता है और उन्हें भोजन आदि करवाया जाता है. इस बार मां दुर्गा अष्टमी (Maa Durga Ashtami) 13 अक्टूबर के दिन मनाई जाएगी. कुछ लोग इस दिन नवरात्रि के नौ दिनों का उद्यापन कर देते हैं, वहीं कुछ लोग महानवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इस बार नवमीं 14 अक्टूबर के दिन मनाई जाएगी और विजय दशमी पर्व 15 अक्टूबर (Vijay Dashmi 15 oct) के दिन मनाया जाएगा.
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि (Shardiya navratri Ashtami) पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप का पूजन किया जाता है. बता दें कि महागौरी को माता पार्वती का ही रूप माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए मां ने कठोर तपस्या की थी. इस कारण उनका रंग बहुत काला पड़ गया था. लेकिन भगवान शिव ने मां के ऊपर गंगाजल छिड़क कर उन्हें फिर से गोरा कर दिया था, जिसके बाद से उन्हें महागौरी कहा जाता है. इस साल महाअष्टमी 13 अक्टूबर बुधवार, यानि कल के दिन मनाई जाएगी. इस शुभ दिन अगर ज्योतिष के अनुसार कुछ उपायों को कर लिया जाए, तो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
महाअष्टमी उपाय Maha Ashtami Upaye
- कहते हैं कि अष्टमी के दिन मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी में सिक्के और बताशे रख कर चढाएं. ऐसा करने से मां आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी करेंगी.
- इतना ही नहीं, अष्टमी के दिन कन्या भोजन भी करवाया जाता है. इस दिन कन्याओं को उनकी पसंद का भोजन करवाएं और उन्हें खेलकूद, शिक्षा या जरूरत का कुछ भी लाल रंग का समान भेंट में दें. इससे मां दुर्गा आपसे प्रसन्न होंगी और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी.
- कहते हैं नवरात्रि के दिनों में महाअष्टमी के दिन किसी सुहागिन को लाल रंग की साड़ी और ऋंगार का सामान भेंट में दें. अगर संभव हो तो एक चांदी का सिक्का साथ में देने से घर परिवार में सुख-समृद्धि आएगी और घर में धन की कमी नहीं होगी.
- नवरात्रि के अष्टमी पर तुलसी जी के पास 9 दीए जला कर परिक्रमा करें. ऐसा करने से घर में सभी रोगों और दोषों का नाश होगा और परिवार में सुख का आगमन होगा.
- ज्योतिषियों के अनुसार अष्टमी के दिन पीपल के 11 पत्तों पर भगवान श्री राम का नाम लिखें और इसकी एक माला बना लें. ये पत्तों से बनी हुई माला हनुमान जी को पहना दें. इससे आपके घर में सभी तरह की आपदा और विपत्तियां दूर रहेंगी.
Navratri 2021: कन्या पूजन के बिना नवरात्रि व्रत रहता है अधूरा, जानें Kanya Pujan के नियम
Navratri 2021: माता के इस मंदिर में 40 दिन तक दीपक जलाने से होती है हर मन्नत पूरी, जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)