Vastu Tips Of Navratri 2021: नवरात्रि (Navratri) के शुभ दिनों को आरंभ हुए तीन दिन हो चुके हैं. इन नौ दिनों में मां दुर्गा (Maa Durga) के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इन दिनों मां के लिए व्रत और पूजन (Maa Durga Vrat And Pujan) किया जाता है, ताकि मां को जल्दी प्रसन्न किया जा सके. कहते हैं कि इन नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा का वास होता है इसलिए कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य इन दिनों में किया जाता है. ताकि मां का आशीर्वाद आसानी से मिल सके. कहते हैं कि इन 9 दिनों में कुछ विशेष उपायों को करने से घर में सालभर सुख-समृद्धि बनी रहती है और सौभाग्य का आगमन होता है. इन उपायों को अपनाने से दुख-दरिद्रता का नाश होता है. आइए जानते हैं नवरात्रि में किए जाने वाले इन वास्तु उपायों के बारे में...
नवरात्रि में अपनाएं वास्तु उपाय (Navratri Vastu Remedy)
1. मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा धरती पर अपने भक्तों के कष्ट दूर करने आती हैं. इसलिए इन दिनों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. घर के मेन गेट पर आम के पत्ते का तोरण बांधने से नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करतीं.
2. वास्तु के अनुसार नवरात्रि के दिनों में हल्दी, चावल के लेप से स्वास्तिक का चिन्ह बनाना शुभ होता है. इसके साथ ही, मुख्य गेट पर मां लक्ष्मी के पैर घर में आने की दिशा में बनाने से लाभ होता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और धन प्राप्ति होती है.
3. कहते हैं कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की मूर्ति उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में स्थापित की जाती है. इतना ही नहीं, मां मूर्ति को लकड़ी की चौकी पर ही स्थापित करना सही रहता है. ऐसा करने से मां के आशीर्वाद से उन्नति और तरक्की के द्वार खुलते हैं.
4. नवरात्रि के दिनों में अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित करने से सुख-सौभाग्य में वृद्ध होती है, लेकिन अखण्ड ज्योति को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए. माता की ज्योति को लकड़ी के पटरे या चौकी पर आसन बिछा कर रखना चाहिए.
5- नवरात्रि के शुभ दिनों में घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे को घर के उत्तर-पूर्व या ईशान कोण में ही लगाना चाहिए. घर में तुलसी का पौधा लगाना से रोग-दोष घर में नहीं आते, और परिवार में खुशहाली रहती है.