Navrati 2021 Job Issue: जन्म कुंडली में बैठे हुए ग्रह (Grah Dasha In Janam Kundali) जब अशुभ हो जाते हैं तो वे परेशानी पैदा करने लगते हैं. ऐसे में जॉब, बिजनेस और शिक्षा के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कहते है कि मां दूर्गा के शारदीय नवरात्रि (Maa Durga Puja In Navratri) के दौरान अगर कुछ उपाय (Navratri Upaye) कर लिए जाएं तो व्यक्ति की जॉब संबंधी परेशानी दूर हो जाती है. मान्यता है कि मां दूर्गा सभी ग्रहों को नियंत्रित करने की शक्ति रखती है. नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा अवश्य करनी चाहिए.


कोरोना के चलते बहुत से लोगों ने अपनी नौकरी से हाथ धो दिया है तो कई लोगों के बिजनेस बिल्कुल ठप हो गए हैं. ऐसे में 7 अक्टूबर से शुरू हो रही मां दूर्गा की नवरात्रि आपके लिए खुशखबरी लेकर आ सकती है. 15 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि में इन उपायों को अपनाकर नौकरी, बिजनेस को वापस से पा सकते हैं. नवरात्रि के दौरान मां ब्रह्मचारिणी की पूजा जरूर करनी चाहिए क्योंकि मां ब्रह्मचारिणी शत्रुओं का नाश करती हैं और मंगल ग्रह की अशुभता को दूर करती है. इसके साथ ही निम्न बातों का भी खास ख्याल रखना चाहिए.


नवरात्रि के दिनों में करें इन समस्याओं का उपाय
 
1. मंगल ग्रह जब जन्म कुंडली में अशुभ होता है तो उसे शांत करने के लिए मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करनी चाहिए. मंगल ग्रह जब अशुभ होता है तो वे व्यक्ति को ज्यादा क्रोधित बना देता है. इस क्रोध के कारण व्यक्ति खुद को नुकसान पहुंचाता है, गंदी भाषा का प्रयोग करता है और कई बार हिंसक भी हो जाता है. ऐसे में उसके मित्र, रिश्तेदार भी उस व्यक्ति से दूरी बना लेते हैं. ऐसे में नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अवश्य करें क्योंकि मां ब्रह्मचारिणी में मंगल ग्रह को नियंत्रित करने की क्षमता होती है. 


2. अगर जन्म कुंडली में मंगल अशुभ है तो वे जॉब में भी बाधा उत्पन्न करता है. मंगल की दशा खराब होने के कारण वे जॉब में विवाद पैदा करता है, जिस कारण जॉब जाने का खतरा बना रहता है. वहीं बिजनेस में भी मंगल की खराब दशा देखने को मिलती है.


3. कुंडली में मंगल की स्थिति सही न होने के कारण शिक्षा में भी रुकावट आती है. मंगल के कारण ही करियर भी प्रभावित होता है. 


नवरात्रि उपाय (Navratri Upaye)
मान्यता है कि मंगल ग्रह की दशा को सही करने के लिए नवरात्रि के दिनों में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि-विधान से करने से सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. बता दें कि मां ब्रह्मचारिणी को सफाई अधिक पसंद है, इसलिए पूजा करते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. 


इस मंत्र का जाप करें (Maa Durga Mantra)
ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे मंत्र मां दुर्गा का नवार्ण मंत्र है. यह सभी ग्रहों के दोष को दूर करने में सक्षम माना गया है. इसे नौ अक्षरों वाला मंत्र भी कहा जाता है. समस्याओं के समाधान के लिए इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करना चाहिए. 


Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि कलश स्थापना से विजय दशमी तक, मां के इन रूपों की होती है पूजा, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त


Navratri 2021: माता के ये 5 मंदिर, जहां दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर होने की है मान्यता