Navratri 2021: नवरात्रि के पर्व में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, मां दुर्गा की बनी रहेगी कृपा
Chaitra Navratri 2021 In April: नवरात्रि का पर्व आने वाला है. हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि में नियमों का पालन करना पड़ता है. इसीलिए नवरात्रि के व्रतों को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है.
![Navratri 2021: नवरात्रि के पर्व में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, मां दुर्गा की बनी रहेगी कृपा Navratri 2021 Honor Women In Festival Of Chaitra Navratri Maa Durga Will Continue To Be Kind Navratri 2021: नवरात्रि के पर्व में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, मां दुर्गा की बनी रहेगी कृपा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/18181447/NAVRATRI_2021-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
First Navratri In 2021: पंचांग के नवरात्रि का पर्व 13 अप्रैल मंगलवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होने जा रहा है. प्रतिपदा की तिथि को ही नवरात्रि का प्रथम दिन है. यानि मां का पहला दरबार है. प्रतिपदा की तिथि में ही घटस्थापना की जाएगी. पंचांग के अनुसार नवमी की तिथि 21 अप्रैल को पड़ेगी. वहीं नवरात्रि व्रत पारण 22 अप्रैल दशमी की तिथि को किया जाएगा. नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाएगी.
नवरात्रि में किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा (Chaitra Navratri 2021 Puja Date Calendar) 14 अप्रैल: मां ब्रह्मचारिणी पूजा 15 अप्रैल: मां चंद्रघंटा पूजा 16 अप्रैल: मां कुष्मांडा पूजा 17 अप्रैल: मां स्कन्दमाता पूजा 18 अप्रैल: मां कात्यायनी पूजा 19 अप्रैल: मां कालरात्रि पूजा 20 अप्रैल: मां महागौरी पूजा 21 अप्रैल: राम नवमी 22 अप्रैल: चैत्र नवरात्रि व्रत का पारण
नवरात्रि में नियमों का रखें ध्यान (Chaitra Navratri 2021 Puja Niyam) नवरात्रि का पर्व बहुत ही पावन पर्व माना गया है. नवरात्रि में मां के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि के पर्व में नियमों का विशेष ध्यान रखा जाता है. जो लोग नवरात्रि का व्रत रखते हैं उन्हें इन नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. तभी मां का पूर्ण आर्शीवाद प्राप्त होता है.
- स्वच्छता को अपनाएं. - नमक का सेवन न करें. - फलों का अधिक सेवन करें. - तैलीय पदार्थों से परहेज करें. - मन में नकारात्मक विचारों का न आनें दें. - महिलाओं का सम्मान करें. - वाणी को मधुर रखें. - क्रोध न करें. - सभी के लिए आदर भाव रखें. - प्रकृति का सम्मान करें. - गलत आदतों से बचें. - नशा आदि न करें.
Hanuman jayanti 2021: चैत्र मास में हनुमान जयंती कब है? जानें हनुमान जी के जन्म की कथा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)