Navratri 2021: माता के इस मंदिर में 40 दिन तक दीपक जलाने से होती है हर मन्नत पूरी, जानिए
Navratri 2021: मेरठ में स्थित हजारों वर्ष पुराने नौचंदी देवी मंदिर में न केवल हिंदू बल्कि मुसलमान भी मां के दर्शन के लिए आते हैं. मान्यता है कि यहां पर दीपक जलाने मात्र से मुरादे पूरी होती हैं.
Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है. सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुये चारों तरफ मां के जयकारे व भजन-कीर्तन हो रहें हैं. मां देवी के उपासक उनकी उपासना करके उन्हें प्रसन्न करने के लिए अपने घरों में, मंदिरों में या पंडालों में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. देश में मां के इन रूपों के अनेकोनेक मंदिर मौजूद हैं. उन्हीं मंदिरों में से एक मेरठ में स्थित नवचंडी माता (Navchandi Mata) का प्रसिद्ध मंदिर है. कहा जाता है कि नवचंडी माता का यह मंदिर हजारों वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था.
इस मंदिर की ख्याति बहुत दूर-दूर तक फैली हुई है. कहा जाता है कि इस मंदिर पर माथा टेकने न केवल हिंदू आते हैं बल्कि मुसलमान भी आते हैं. इस मंदिर के सामने एक मज़ार भी है. यहां पर भी हिंदू और मुस्लिम धर्मावलंबी श्रद्धा से माथा टेकते हैं. इस मंदिर में अंग्रेजों के समय की एक तलवार भी रखी है. श्रद्धालु इसके भी दर्शन पूजन करते हैं. दशहरा में इस तलवार की विधि पूर्वक पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता भी है कि यहां आने वाले लोगों की मनोकामना तभी पूरी होती है जब वे माता के दरबार में जाकर माथा टेकते हैं.
मंदिर को लेकर ये है मान्यता
मान्यता है कि अगर कोई भी याचक लगातार चालीस दिन तक नवचंडी माता के मंदिर में आकर माता जी के दर्शन करे और दीप प्रज्जवलित कर प्रसाद चढ़ाए. तो माता जी उसकी सारी मुरादें पूरी कर देती हैं. कहा जाता है कि इस मंदिर में माता नवचंडी की स्थापना लंका नरेश रावण की पत्नी मंदोदरी ने की थी.
ये भी पढ़ें:-