Navratri 2021 Plant For Good Luck: नवरात्रि (Navratri) के दिन शुभ और पवित्र होते हैं. इन दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है. इन दिनों में मुहूर्त दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती. कहते हैं नवरात्रि के शुभ दिनों में अगर कुछ खास उपाय कर लिए जाएं, तो जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. इन्हीं में से एक है नवरात्रि के दिनों में घर में पौधे लगाना. इन दिनों में पौधे लगाना शुभ माना जाता है. इसमें सबसे खास तुलसी का पौधा होता है. कहते हैं कि अगर इन दिनों में तुलसी का पौधा लगाया जाए तो घर में संपन्नता आती है. वहीं, दूसरी ओर केले का पौधा, शंखपुष्पी और हारसिंगार का पौधा भी लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ये पौधे लगाने से देवी मां प्रसन्न होती हैं और आपको जीवन में पैसों की कभी कोई समस्या नहीं होती.


आइए डालते हैं एक नजर नवरात्रि में लगाए जाने वाले पौधों के बारे में...


तुलसी का पौधा


हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा काफी विशेष होता है. तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का स्वरूप होता है और नवरात्रि के दिनों में इसे लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कहते हैं कि इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आती है और पैसों से जुड़ी दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं. तुलसी का पौधा लगाने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ग्रंथों में बताया गया है कि एकादशी और रविवार को छोड़कर नियमित रूप से तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही शाम के समय नियमित रूप से दीपक अवश्य चलाएं.


केले का पौधा
नवरात्रि के दिनों में केले का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है. केले के पौधे में भगवान विष्णु का वास कहते हैं. मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाकर हर गुरुवार जल में दूध मिलाकर चढ़ाने से जीवन में सुख-सम्पन्नता आती है. कहते हैं कि बृहस्पतिवार के दिन केले के पौधे की पूजा करना भी लाभदायक होता है.


शंखपुष्पी


शंखपुष्पी को मैजिकल हर्ब कहा जाता है. इसकी जड़ों से लेकर पत्तों का इस्तेमाल जड़ी बूटियों के रूप में किया जाता है. कहते हैं कि ये स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होता है. इतना ही नहीं, ये पौधा लगाने से घर में संपन्नता आती है. मान्यता है कि शंखपुष्पी की जड़ को नवरात्रि के दिनों में घर लाने से शुभ होता है. इस जड़ को चांदी के बॉक्स में रखने से पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं.
 
हारऋंगार का पौधा


नवरात्रि के दिनों में हारऋंगार का पौधा लगाना भी लाभदायक माना जाता है. इसे भी घर में लगाना शुभ माना जाता है. स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनने के बाद ही इसे पौधे को लगाना चाहिए. इसे लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.


Puja Path: नवरात्रि के 9 दिन क्यों नहीं खाते प्याज-लहसुन? राहु-केतु से जुड़ी है इसके पीछे की पौराणिक कथा


Navpatrika Puja 2021: नवरात्रि में सप्तमी के दिन क्यों की जाती है नवपत्रिका पूजा? जानें महत्व और पूजा विधि