Navratri puja thali decoration: नवरात्र में पूजा की थाली हो खास जिससे खुश हों मां दुर्गा, यहां जानें पूजा की थाली सजाने के नए तरीके
नवरात्र में पूजा के लिए थाली सजाने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ थाली डेकोरेशन आइडियाज.
Navratri 2021 puja thali decoration ideas: कुछ लोगों को नवरात्रों में पूजा के लिए थाली सजाने का बहुत शौक होता है. वे हर बार थाली को एक नये तरह से सजाते हैं और रोली, चंदन, फूल, अक्षत रखने के लिए इस्तेमाल होने वाली थाली को भी खास बना देते हैं. ऐसे तो थाली सजाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आप कुछ आइडिया यहां से भी ले सकती हैं.
गोटा और मिरर -
अगर गोटा और मिरर के कांबिनेशन से थाली सजाएंगी तो बहुत ही सुंदर लगेगी. गोटे के साथ मिरर का इस्तेमाल बहुत सुंदर दिखता है. आप मिरर के टुकड़ों का डिजाइन अपनी पसंद से चुनने के बाद उन्हें एक पैटर्न में ढ़ालकर चिपकाएं ताकि थाली देखने में सुंदर लगे. अलग अलग कटोरियों के आसपास भी मिरर लगाकर सजा सकती हैं.
कौड़ी और मौली की सजावट –
थाली को कौडी और मौली से भी सजाया जा सकता है. ऐसे सजाने में न बहुत समय लगता है न ही सामान. नेट से निकालकर कोई चित्र थाली पर खींचे और फिर उसी पर कौड़ी रखती जाएं.
सिरेमिक से सजाएं –
अगर आपकी ड्रॉइंग अच्छी है तो आप सिरेमिक से भी थाली सजा सकती हैं. डिजाइन नेट से निकालने के बाद उसे अलग-अलर कलर के सिरेमिक रंगों से सजाना एक ऑप्शन हो सकता है.
पेंट और कुंदन –
अगर आपके पास समय की कमी हो तो पेंट से भी थाली को मनपसंद रंगों में रंग सकती हैं. इसे और खूबसूरत बनाने के लिए कुंदन का इस्तेमाल किया जा सकता है. कुंदन को कलश से लेकर सतिया तक किसी भी शेप में थाली पर सजाएं ये बहुत अच्छी दिखेगी.
इसी तरह आप मोतियों की लड़, चावल के दानें, किरकिरी जो स्पार्कल्स के नाम से ट्यूब के फॉर्म में बाजार में मिल जाएगी और फूलों से भी पूजा की थाली सजा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
Health Care Tips: कम उम्र में ही होने लगे घुटनों में दर्द, तो ये हो सकता है कारण
Health Care Tips: Tulsi का ज्यादा सेवन करने से हो सकता है सेहत को ये नुकसान, जानें