Shardiya Navratri 2022, Trigrahi Yoga In Virgo: ज्योतिष के अनुसार, जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या फिर किसी राशि में किसी दूसरे के साथ मिलकर युति बनाता है, तो इसका प्रभाव देश दुनिया के साथ सभी राशियों पर पड़ता है. वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र 24 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. जहां बुध और सूर्य पहले से विराजमान हैं. ऐसे में शुक्र कन्या राशि में गोचर कर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे. पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होगी. ऐसे में शारदीय नवरात्रि 2022 में त्रिग्रही योग का संयोग भी रहेगा.


शारदीय नवरात्रि में इस योग का बनना बेहद शुभ माना जा रहा है. नवरात्रि में त्रिग्रही योग के निर्माण से ग्रहों का शुभ प्रभाव के साथ मां दुर्गा की कृपा भी इन राशियों विशेष शुभ फलदायी होगी. आइये जानें नवरात्रि में त्रिग्रही योग का प्रभाव इन राशियों पर कैसा रहेगा.


त्रिग्रही योग का इन राशियों पर असर


धनु राशि: इस योग का प्रभाव आपको करियर और व्यापार के क्षेत्र में आशातीत सफलता दिलाएगा. इस दौरान आपको नौकरी के नए- नए ऑफर मिल सकते हैं. व्यापार का विस्तार होने से कारोबार में तगड़ा मुनाफा होगा. जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा होगा. उन्हें अच्छा धनलाभ होगा. बड़ी व्यापारिक डील भी हो सकती है. जो कि बहुत ही लाभप्रद होगी.


वृश्चिक राशि: नवरात्रि में त्रिग्रही योग का निर्माण आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा क्योंकि यह योग आपकी राशि से 11वें भाव में बनने जा रहा है. यह भाव ज्योतिष में इनकम और लाभ का होता है. इससे आपकी आय बढ़ेगी. धन कमाने के नए-नए स्रोत बनेंगे. समाज में आपके सम्मान में वृद्धि होगी. कोई इनाम भी आपको मिल सकता है. जो आपके मान सम्मान में चार चाँद लगा देगा.


सिंह राशि: नवरात्रि में त्रिग्रही योग बनने से आपकी धन- दौलत एवं इज्जत-सोहरत में अपार वृद्धि हो सकती है क्योंकि त्रिग्रही योग का निर्माण आपकी राशि से दूसरे भाव में होने जा रहा है. यह भाव धन और वाणी का होता है. इससे आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति के प्रबल योग बनें हैं.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.