Navratri 2023: भारतीय तीज-त्योहार परपंरा और उत्सव के अनूठे संयोजन का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन तीज-त्योहारों से हमें जीवन से जुड़ी कई सीख भी मिलती है. हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्व नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. माता रानी की पूजा और जयकारे से चारों ओर भक्तिमय माहौल है.


इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस साल रविवार 15 अक्टूबर से हुई है, जिसका समापन 24 अक्टूबर 2023 को विजयदशमी के दिन होगा. आज 17 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है, जिसमें मां दुर्गा के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है.


मां दुर्गा के रूप हैं वित्तीय ज्ञान की पाठशाला


नवरात्रि के नौ दिनों का शुभ त्योहार देशभर में विभिन्न तरीके से मनाया जाता है और लोग माता रानी के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में किए पूजा-उपासना से जीवन में खुशियां और समृद्धि आती है. नवदुर्गा के 9 रूपों को अद्वितीय विशेषताओं का प्रतीक माना गया है, जोकि भक्ति-भावना के साथ ही जीवन के मूल्य व आदर्श के बारे में भी सिखाते हैं.


इतना ही नहीं मां दुर्गा के ये 9 विभिन्न रूप आपको निवेश व फाइनेंशियल मार्केट की भी सीख मिलती है. इसलिए मां दुर्गा के 9 रूपों को ज्ञान की पाठशाला कहा जाता है.  आज नवरात्रि का तीसरा दिन है और आज मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. जानते हैं मां चंद्रघंटा का स्वरूप फाइनेंस या निवेश के लिए क्या सिखाता है?


मां चंद्रघंटा (Maa Chandraghanta)


हिंदू धर्म में मां चंद्रघंटा को साहस और हिम्मत का प्रतीक माना गया है, जो विजय के लिए जानी जाती हैं. मां के 10 हाथ हैं, जो बहु-कार्यकर्ता का प्रतीक है. मां चंद्रघंटा का रूप निवेश के मामलों को लेकर पैदा होने वाले डर और जोखिम को दूर करता है.


मां चंद्रघंटा का अवतार सतर्कता, स्पष्टता और संकट से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहने की दिव्य दूरदर्शिता को भी दर्शाता है. अगर आप निवेश को लेकर एक मजबूत वित्तीय योजना तैयार करते हैं और निवेश रणनीति पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो अवश्य ही आपकी धन सृजन यात्रा की दिशा बदल सकती है और आप आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Navratri 2023: नवदुर्गा के 9 रूप हैं वित्तीय ज्ञान की पाठशाला, मां ब्रह्मचारिणी से सीखें निवेश के ये खास गुण






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.