Navratri 2023: नवरात्रि के 9 दिवसीय पर्व में नौ देवियों की पूजा का महत्व है. इन्हें नवदुर्गा भी कहा जाता है. मान्यता है कि, नौ दिनों तक मां दुर्गा के इन सभी रूपों की पूजा-अराधना करने से जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि का आगमान होता है. लेकिन मां दुर्गा के इन सभी रूपों से फाइनेंशियल मार्केट से जुड़ी सीख भी मिलती है.


नवरात्रि का पर्व देवी शक्ति का पर्व है, जिसमें अलग-अलग दिन मां दुर्गा 9 रूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के इन रूपों से आप वित्तीय, निवेश या फाइनेंस मार्केट से जुड़ी सीख भी ले सकते हैं. आपको बता दें कि, नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुका है और देशभर में इसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.आज शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को मां दुर्गा के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी.


मां दुर्गा के रूप हैं वित्तीय ज्ञान की पाठशाला


नवरात्रि का नौ दिवसीय शुभ त्योहार धार्मिक चिंतन, उपवास और पूजा पाठ के साथ ही गरबा और डांडिया जैसे समारोह से और भी खास बन जाता है. हालांकि विभिन्न क्षेत्रों और राज्य में इसे मनाने की परंपरा भी अलग-अलग होती है. लेकिन सभी लोग इस दौरान देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.


मान्यता है कि राक्षस महिषासुर का वध करने के लिए देवी दुर्गा को नौ दिन लगे थे और इस दौरान मां ने ये नौ अवतार लिए थे. मां दुर्गा के इन्हीं अवतारों की विशेषताओं को जीवन में आत्मसात कर आप उनसे सीख ले जाते हैं, जो जीवन में आपको वित्तीय चुनौतियों के साथ ही विभिन्न पहलुओं से बचने के लिए सहायक होगी. इसलिए मां दुर्गा के इन रूपों को वित्तीय ज्ञान की पाठशाला कहा जाता है. आइए जानते हैं मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि से मिलने वाली सीख.


मां कालरात्रि (Maa Kalratri)


मां दुर्गा के सभी सभी रूपों में इनका रूप विकराल माना गया है. ये दुष्टों का संहार और भक्तों का कल्याण करने के लिए जानी जाती है. मां कालरात्रि अंधकार का प्रतीक हैं. जो वित्तीय स्थिति को लेकर यह सीख देती हैं कि, जीवन में यदि खुशियों की रोशनी है तो अंधकार का समय आना भी निश्चित है. इसलिए मां कालरात्रि से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि, भविष्य के अंधकार को दूर करने के लिए सुरक्षित निवेश जरूरी है.


मां कालरात्रि का का उग्र रूप बुराईयों और नकारात्मक शक्तियों को नाश करने वाला होता है. ठीक इसी तरह निवेश से आप अपने वित्तीय जीवन को प्रभावित करने वाली नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Navratri 2023: नवदुर्गा के 9 रूपों से मिलती है वित्तीय ज्ञान की सीख, मां कात्यायनी से सीखें निवेश के ये खास गुण










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.