Navratri 2023: नवरात्रि का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस पर्व में चारों ओर भक्ति-अराधना के साथ ही उमंग, जोश, उत्साह और खुशहाली भी देखने को मिलती है. बता दें कि इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से हो चुकी है और आज 20 अक्टूबर को षष्ठी के दिन माता रानी के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी.


नवरात्रि का पर्व नवदुर्गा की भक्ति का पर्व है, जिसमें अलग-अलग दिन मां दुर्गा 9 रूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के ये 9 रूपों से आपको जीवन की कई सीख भी मिलती है. इतना ही नहीं मां दुर्गा के इन 9 रूपों से आप वित्तीय, निवेश या फाइनेंस मार्केट से जुड़ी सीख भी ले सकते हैं.


मां दुर्गा के रूप हैं वित्तीय ज्ञान की पाठशाला


नवरात्रि का नौ दिवसीय शुभ त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम और आनंदमय तरीके से मनाया जाता है. हर क्षेत्र और राज्य में इसे मनाए जाने की परंपरा में भी भिन्नता है. लेकिन सभी लोग इस दौरान देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा भी करते हैं. क्योंकि नवरात्रि का नौ दिन मां दुर्गा के नौ अवतारों को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि राक्षस महिषासुर का वध करने के लिए देवी दुर्गा को नौ दिन लगे थे और इस दौरान मां ने ये नौ अवतार लिए थे.


नवदुर्गा के इन्हीं अवतारों की विशेषताओं को जीवन में आत्मसात कर आप उनसे सबक ले जाते हैं, जोकि आपको वित्तीय चुनौतियों के साथ ही जीवन के विभिन्न पहलुओं से बचने के लिए मार्गदशन कर सकती है. इसलिए कहा जाता है कि, मां दुर्गा के ये अवतार जीवन के मूल्य और आदर्श की भी सीख देते हैं. जानते हैं मां दुर्गा के छठे रूप मां कात्यायनी से मिलने वाली सीख.


मां कात्यायनी (Maa Katyayani)


हिंदू धर्म में मां कात्यायनी को युद्ध की देवी कहा गया है. मां कात्यायनी का अवतार भयावह होते हुए भी परोपकारी है. देवी कात्यायनी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दैत्य का वध करने के लिए किया था. ऐसे में आप भी वित्तीय ज्ञान के हथियार से अपने जीवन को सशक्त बना सकते हैं.


 मां का यह रूप हमें इस बात की सीख देता है कि, आर्थिक संकट यानी पैसों की कमी भी युद्ध जैसी स्थिति के ही समान होती है. इसलिए आपको इस आर्थिक युद्ध से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए और आपातकालीन स्थिति के लिए फंड बनाना चाहिए. इसलिए वित्तीय ज्ञान हासिल कर और सोच-समझकर भविष्य के लिए निवेश जरूर करें.


ये भी पढ़ें: Navratri 2023: नवदुर्गा के 9 रूप कहलाते हैं वित्तीय ज्ञान की पाठशाला, देवी स्कंदमाता से सीखें निवेश के ये खास गुण









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.