Navratri 2024: साल में चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है. हिंदू कैलेंडर के पहले महीने चैत्र में पहली नवरात्रि मनाई जाती है. इसके बाद आषाढ़ में गुप्त नवरात्रि फिर अश्विन माह में शारदीय नवरात्रि और आखिरी माघ महीने में गुप्त नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.
गुप्त नवरात्रि में जहां 10 महाविद्याओं की पूजा होती है तो वहीं चैत्र-शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा की 9 देवियों को समर्पित है. इस साल चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि कब मनाई जाएगी, क्या हैं दोनों में अंतर और महत्व, आइए जानते हैं.
चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि 2024 में कब ? (Chaitra and Shardiya Navratri 2024)
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और समापन 17 अप्रैल को होगा.
शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 से आरंभ होगी. वहीं इसकी समाप्ति 11 अक्टूबर को होगी.
चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में अंतर
- चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना होती है लेकिन चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर राम नवमी मनाई जाती है. इस दिन श्रीराम का जन्म हुआ था. वहीं शारदीय नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा ने संसार के कल्याण के लिए महिषासुर से युद्ध कर दसवें दिन उसका वध किया था. इस दिन श्रीराम ने लंकापति रावण का संहार कर धर्म की पुन: स्थापना की थी. ये दिन दशहरा (विजयादशमी) के नाम से जाना जाता है.
- शारदीय नवरात्रि को सांसारिक इच्छाओं की पूर्ति हेतु मनाया जाता है जबकि चैत्र नवरात्रि को आध्यात्मिक इच्छाओं की पूर्ति, सिद्धि, मोक्ष हेतु मनाया जाता है.
- चैत्र नवरात्रि में वसंत और ग्रीष्म ऋतु होती है तो वहीं शारदीय नवरात्रि में जाड़ा रहता है. शारदीय नवरात्रि के अधिकांश रीति-रिवाज एवं अनुष्ठानों का पालन चैत्र नवरात्रि में भी किया जाता है. शारदीय नवरात्रि के दौरान सन्धि पूजा, दुर्गा पूजा अधिक लोकप्रिय हैं.
- चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है. वहीं शारदीय नवरात्रि पितृ पक्ष अमावस्या यानी सर्व पितृ अमावस्या के अगले दिन से आरंभ होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.