Happy Navratri 2024 Wishes in Hindi: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर को नवमी (Navratri navami) )पूजन के साथ नवरात्रि समाप्त हो जाएगी और 12 नवंबर को देवी मां को विसर्जित किया जाएगा. नवरात्रि के 9 दिन माता के 9 रूपों की पूजा होती है. पहले दिन घटस्थापना (Navratri ghatsthapana), अखंड ज्योत, ज्वारे बोए जाते हैं. ये दुर्गा पूजा के शुभारंभ का प्रतीक हैं.


माता अपने भक्तों के संकटों को दूर करने के लिए हर साल अश्विन माह में पृथ्वी पर आती है. देवी दुर्गा के आगमन और प्रस्थान की सवारी देश-दुनिया पर असर डालती है. इस साल माता पालकी पर सवार होकर पधारेंगी. शक्ति की भक्ति के पर्व नवरात्रि के आगाज पर अपनों को ये शानदार मैसेज, कोट्स भेजकर शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दें.


शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, देने अपना आशीष पृथ्वी पर आईं अंबे मां
नवरात्रि की शुभकामनाएं


मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है


हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां
नवरात्रि पर्व की बधाई


लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार


नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी
नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं


भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं


मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो


ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा 2024 में कब ? कल्परंभ से सिंदूर खेला तक क्या है इन परंपरा का महत्व, डेट जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.