हिंदू धर्म मे नवरात्रि का विशेष महत्व है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इन दिनों में मां धरती पर आती हैं और भक्तों पर खूब कृपा बरसाती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे हैं. इस दौरान 2 ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ ग्रह साथ मिलकर युति बनाएंगे. इस बार नवरात्रि की अवधि ग्रहों की स्थितियां बेहद खास हैं. और इन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाली हैं. 


नवरात्रि में बरसेगी मां की कृपा


मेष - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए चैत्र नवरात्रि शुभ साबित होंगे. मेष राशि के जातकों पर मां दुर्गा विशेष रूप से मेहरबान रहने वाली हैं. इन लोगों को सभी काम में सफलता मिलेगी. करियर चमकेगा. नौकरी में सराहना होगी,  प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है. इस अवधि में की गई यात्रा लाभदायी रहेगी. 


वृषभ - इन लोगों के लिए ये समय हर कार्य में सफलता दिलाएगा. इस दौरान भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा. इससे धन लाभ होने की संभावना है. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नौकरी में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.  


कर्क - ज्योतिष शास्त्र में कर्क राशि के जातकों के लिए धन लाभ को लेकर यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है. व्यापारियों के लिए ये समय खास रहने वाला है. तरक्की मिलने की पूरी-पूरी संभावना है. 


सिंह - इस राशि के जातकों को नवरात्रि के दौरान कोई अच्छी खबर मिल सकती है. अचानक धन मिलने की संभावना है. इस दौरान यात्रा पर जा सकते हैं, जो कि लाभकारी होगी. अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. बीमार लोगों को रोगों से मुक्ति मिल सकती है. 


कन्या - इस राशि के जातकों के लिए आय के स्रोत बेहतर होंगे.  प्रेम संबंधों  के लिए भी ये समय शुभ साबित होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. 


तुला - तुला राशि के जातकों के लिए नवरात्रि शुभ फलदायी देने वाले साबित होंगे. धन लाभ हो सकता है. तुला राशि के जातकों के लिए आय के नए रास्‍ते मिलेंगे. रुके हुए कामों में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. कुल मिलाकर ये समय खास रहने वाला है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


परेशानियों और संकटों से पीछा छुड़ाने के लिए घर में लगा लें ये पौधे, सकारात्मकता के साथ धन की होगी वर्षा


छोटी-छोटी गलतियां बनती हैं वास्तु दोष का कारण, लोग पोछा लगाने में ही कर देते हैं ये गलती, जानें