Navratri 2022 Upay: नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता (Maa skandmata) की साधना का दिन है, ये देवी दुर्गा का ममतामयी रूप है. कहते हैं जो संतान सुख पाने की इच्छा से मां स्कंदमाता की विधिवत पूजा करता है उनके घर जल्द किलकारियां गूंजती है. आइए जानते हैं नवरात्रि में किन उपायों से मिलेगा संतान सुख


संतान सुख पाने के लिए नवरात्रि में करें ये उपाय



  1. नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंदमाता को पीली चुनरी में 16 श्रृंगार का सामान, एक नारियल, केला, पीला फूल, लाल या हरी चूड़ी रखकर देवी की गोद भरें. पति-पत्नी साथ मिलकर देवी के बीज मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे मां स्कंदमाता संतान सुख का आशीष देती हैं.

  2. मां स्कंदमाता की पूजा के साथ स्कंद कुमार यानी की भगवान कार्तिकेय की पूजा भी करें. वैसे तो कन्या भोज अष्टमी या नवमी के दिन कराया जाता है लेकिन मां बनने की इच्छा हेतु नवरात्रि की पंचमी तिथि पर पांच साल की 5 कन्या और 5 बटुक को खीर खिलाएं और केले का दान करें. इससे देवी प्रसन्न होती हैं और ममता की वर्षा करती हैं.

  3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के पांचवें दिन गोपाल यंत्र की स्थापना करें और रोजाना गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें जब तक आपकी यह कामना पूरी नहीं हो जाती है. कहते हैं इससे जल्द माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

  4. संतान प्राप्ति में आ रही बाधा या बच्चे से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए पांचवें दिन मां रात में मां स्कंदमाता के समक्ष घी का दीपक लगाएं और सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रित करद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।। इस मंत्र का पांच माला जाप करें.

  5. महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी आ रही हो तो शास्त्रों के अनुसार उन्हें लाल गाय और उसके बछड़े की सेवा करनी चाहिए. इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है और मां बनने के योग बनते हैं.


October Vrat-Festival Calendar 2022: अक्टूबर में कब है दशहरा-करवा चौथ, जानें इस माह के बड़े व्रत-त्योहार की डेट


Navratri 2022 Navami: नवरात्रि की महानवमी कब है ? इस दिन ये 3 काम करने से मां होंगी प्रसन्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.