Shardiya Navratri 2022 Navami date and Time: देवी दुर्गा इस संसार का आधार है. ममता का रूप मां भवानी शोकविनाशिनी मानी जाती है. नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नौ दिनों में जो सच्चे मन से मां अंबे की आराधना करता है उसके भय, रोग, दोष का नाश हो जाता है.
नवरात्रि में हर दिन का अपना महत्व है लेकिन अष्टमी और नवमी तिथि ज्यादा महत्वपूर्ण मानी गई है. शास्त्रों के अनुसार इन दो दिनों में देवी की उपासना का फल पूरे नवरात्रि के व्रत-पूजा के समान माना गया है. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि की नवमी किस दिन और इस दिन का महत्व.
नवरात्रि 2022 नवमी कब ? (Shardiya Navratri 2022 Navami Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि 3 अक्टूबर 2022 को शाम 4 बजकर 37 मिनट से प्रारंभ हो रही है. अगले दिन 4 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर इसका समापन होगा. उदयातिथि के अनुसार नवरात्रि की नवमी 4 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी.
शारदीय नवरात्रि 2022 नवमी मुहूर्त (Shardiya Navratri 2022 Navami Vrat parana muhurat)
- हवन मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 21 - दोपहर 02 बजकर 20 (4 अक्टूबर 2022), अवधि - 8 घंटे
- अश्विन नवरात्रि व्रत का पारण - 02 बजकर 20 मिनट के बाद किया जाएगा (4 अक्टूबर 2022)
नवरात्रि महानवमी पर क्या करें ? (Navratri Maha Navami Significance)
- अश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि नवरात्रि महोत्सव का समापन दिन होता है. इस दिन मां दुर्गा के नौवें रूप देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
- महानवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है. नौ कन्याओं का इस दिन के भोजन के लिए आमंत्रित करना चाहिए. इन सभी को मां दुर्गा के नौ रूप मानकर पूजन किया जाता है. पूजन-भोजन के पश्चात नौ कन्याओं और एक बटुक(बालक) को उपहार भेंट करना चाहिए. कहते हैं कन्या पूजन से पूरे नवरात्रि की पूजा का दोगुना फल मिलता है.
- नवरात्रि की नवमी पर हवन करने का विधान है. इसमें देवी से सहस्त्रनामों का जाप करते हुए हवन में आहूति दी जाती है. मान्यता है नवमी पर हवन करने से नौ दिन के तप का फल कई गुना और शीघ्र प्राप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.