Maha Navami 2021: आज महानवमी पर घर में इस विधि से करें हवन, जानें पूजा विधि और सामग्री लिस्ट
Navratri 2021 Maha Navami: 7 अक्टूबर से चल रहे शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन यानी महानवमी आज है. व्रती घर पर इस विधि से हवन करें.
Navratri 2021 Maha Navami Havan Vidhi: हिंदू धर्म में अति महत्वपूर्ण शारदीय नवरात्रि का आज 14 अक्टूबर को अंतिम दिन है. इस दिन नवरात्रि दुर्गा नवमी या महानवमी (Maha Navami) होता है. व्रती आज सिद्धिदात्री की पूजा उपासना करने के बाद हवन करेंगे. उसके बाद कन्या पूजन कर उनको सम्मान सहित दक्षिणा देते हुए उनकी विदाई करेंगे. हवन करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही इस दिन व्रत का पारण भी किया जाता है. आइए जानें हवन करने की सरल विधि और सामग्री लिस्ट.
नवरात्रि दुर्गा नवमी या महानवमी (Maha Navami) को घर पर ऐसे करें हवन
आज दुर्गा नवमी या महानवमी (Maha Navami) के दिन व्रती को प्रात: काल जल्दी उठकर स्नान आदि करके साफ कपड़े पहन लेना चाहिए. अब पूजा स्थल पर जहां हवन कुंड बनाया गया है, वहां पर सभी हवन सामग्री के साथ बैठे. शास्त्रों में हवन के समय पति-पत्नी को साथ में बैठना उत्तम माना गया है. अब मन्त्रों के साथ पवित्रीकरण करें. हवन कुंड में आम के पेड़ की लकड़ी और कपूर से अग्नि प्रज्जवलित को करें. इसके बाद हवन कुंड में सभी देवी-देवताओं के नाम की आहुति डालें. शास्त्रों में 108 बार आहुति डालना उत्तम माना जाता है. हवन खत्म होने के बाद मां दुर्गा की आरती करें और भगवान को भोग लगाएं.
हवन साम्रगी
दुर्गा नवमी या महानवमी (Maha Navami) के दिन हवन करने के लिए आम की लकड़ियां, चंदन का लकड़ी, कलीगंज, देवदार की जड़, गूलर की छाल और पत्ती, बेल, नीम, पलाश का पौधा, पापल की छाल और तना, बेर, आम की पत्ती, तिल, कपूर, लौंग, चावल, घी, शक्कर, जौ, गुगल, लोभान, इलायची, गाय के गोबर से बने उपले, घी, नीरियल, लाल कपड़ा, कलावा, सुपारी, पान, बताशा, पूरी और खीर की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें:-