Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान लोग जमकर खरीदारी करते है. श्राद्ध पक्ष के दौरान लोग किसी भी नई वस्तु की खरीदारी नहीं कर पाते इसीलिए नवरात्रि के दौरान खरीदारी करना बेहद ही शुभ और फलदायी माना जाता है. शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, 2023 से शुरु हो रहे हैं. शारदीय नवरात्रि से माना जाता है शुभ दिन और त्योहारों का शुरुआत हो जाती है.


इस दौरान लोग भूमि, घर, दुकान, कपड़े, जेवर अन्य चीजें खरीदते हैं. शादी की तैयारी के लिए नवरात्रि का समय बेहद शुभ माना जाता है.आइये जानते है 9 दिनों में वो कौन से तारीखें और शुभ योग है जिसमें आप खरीदारी कर सकते हैं.


खरीदारी करने के लिए सभी योगों में से  लिए सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत उत्तम माना जाता है. ऐसे में अक्टूबर के महीने में 8,18, 22, 23, 27, 30 तारीख को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस दिन आप खरीदारी कर सकते हैं. इस दिन खरीदी गई कोई भी वस्तु आपको उसका कई गुना ज्यादा फल प्रदान करती है. इसीलिए लोग सर्वार्थ सिद्धि योग में सोना-चांदी, घर-दुकान और शगुन के सामान की खरीदारी करते हैं.


खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Kharidari Shubh Muhurat In Shardiya Navratri 2023)



अक्टूबर 18, 2023, बुधवार  सुबह 06:33 बजे से रात 09:01 बजे तक



अक्टूबर 22, 2023, रविवार सुबह 06:35 बजे से शाम 06:44 बजे तक



अक्टूबर 23, 2023, सोमवार सुबह 06:35 बजे से शाम से 05:14 बजे तक


अगर किसी समारोह, शादी,विवाह, ग्रह प्रवेश, मुंडन संस्कार की तैयारी करना चाहते हैं और उसके लिए खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो इन तारीखों को नोट कर लें. इस खास सर्वार्थ सिद्धि योग पर इन तारीखों में जरुर करें खरीदारी आपके घर में खुशियों का आगमन होगा और घर में बरकत पड़ेगी.


क्या होता है सर्वार्थ सिद्धि योग (What Is Sarvartha Siddhi Yoga)


सर्वार्थ सिद्धि योग तब बनता है जब वार और नक्षत्र का संयोग पड़ता है. जैसे सोमवार के दिन अगर रोहिणी, मृगशिरा, पुष्य, अनुराधा और श्रवण नक्षत्र हो तो इसका ज्यादा प्रभाव पड़ता है. सर्वार्थ सिद्धि योग में खरीदारी करना ,नए कारोबार की शुरुआत करना,गृह कार्य प्रारंभ करना जैसे काम किए जा सकते है. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्य पूरे होते हैं और यह शुभ फलदायी भी होते .