Buri Nazar ke Upay: जब बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं, बेवजह रोते रहते हैं, दूध पीना या खाना छोड़ देते हैं और बीमार पड़ जाते हैं तो बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि, बच्चे को नजर लग गई है. कुछ लोग ऐसी बातों को अंधविश्वास का नाम देते हैं. लेकिन शास्त्रों में बताई बातों को नकारा नहीं जा सकता है.


शास्त्रों के साथ ही ज्योतिष में भी नजर लगने और नजर उतारने की बात कही गई है. ज्योतिष में बुरी नजर को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा गया है. इसके अनुसार, बुरी नजर केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़े-बुजुर्ग, नौकरी-व्यापार और घर को भी लग सकती है. जानते हैं आखिर कैसे लगती है बच्चों को बुरी नजर और कैसे घर पर ही उतारे बुरी नजर.



कैसे लगती है बुरी नजर


नवजात या छोटे बच्चे को अक्सर नजर लग जाती है. दरअसल छोटे-मासूम बच्चे आकर्षक व प्यारे होते और हर किसी को वो अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. घर वालों के साथ ही दूसरे लोगों को भी बच्चों से लगाव हो जाता है. लोग बच्चों को कभी नुकसान पहुंचाना नहीं चाहते. लेकिन कुछ लोगों की नजर भारी होती है, जिससे कि बच्चे को उनकी नजर लग जाती है और इस कारण बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. नजर लगने पर कभी-कभी बच्चों के आंखों का रंग भी बदला हुआ दिखता है या नजर चढ़ी-चढ़ी सी दिखती है. लेकिन आप घर पर ही इन उपायों से बच्चे की बुरी नजर उतार सकते हैं.


इन उपायों से उतारे बुरी नजर



  • पानी और फूल से: नजर लगने पर बच्चे बहुत रोते हैं और चिड़चिड़े हो जाते हैं. जब आपका बच्चा भी ऐसा करे तो आप एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल डाल लोटे को बच्चे के सिर से पैर तक 11 बार उतारें. इसके बाद पानी को किसी गमले में डाल दें. इससे नजर दोष का प्रभाव कम हो जाता है.

  • दूध से उतारे नजर: बुरी नजर लगने पर जब बच्चा दूध पीना छोड़ दे तो आप शनिवार के दिन थोड़ा कच्चा दूध बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार घुमाएं और फिर इस दूध को काले कुत्ते को पिला दें.

  • राई, नमक और मिर्च का उपाय: नजर उतारने यह उपाय आसान होने के साथ ही बहुत प्रचलित भी है. इसके लिए हाथ में थोड़ा नमक, राई के दाने, लहसुन, प्याज के छिलके और सूखी लाल मिर्च लेकर मुट्ठी बंद करके बच्चे से सिर से पैर तक 7 बार वारें और फिर सभी चीजों को आग में जला दें.

  • नमक से उतारे नजर: नमक से नजर उतारने का यह उपाय बहुत आसान है. आप मुट्ठी में थोड़ा सा नमक लेकर अपने इष्ट देव को याद करते हुए बच्चे से सिर से पैर तक सात बार वारें और नाली में फेंक दें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, नमक ऐसी नाली में फेंके जिसका रास्ता घर के बाहर की तरफ जाता हो.

  • दूध मिश्री का उपाय: जब बच्चे को बुरी नजर लग जाए तो आप दूध में थोड़ा मिश्री मिलाकर बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार उतारें और इसे पीपल पेड़ में डाल दें. इससे भी बुरी नजर का प्रभाव दूर होता है.


ये भी पढ़ें: Feng shui Tips: घर पर लगा लीजिए फेंगशुई का ये चमत्कारी पौधा, चुटकियों में दूर हो जाएगी समस्या





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.