Evil Eye Home: अकसर लोगों को देखा जाता है कि वे बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोग गले में काला धागा बांधते हैं, तो कुछ पैर में धागा बांधते हैं. वहीं कुछ लोग बच्चों के माथे पर या गाल पर काला टीका लगाते हैं, ताकि बच्चों को बुरी नजर से बचाया जा सके. ऐसा माना जाता है कि बच्चों को किसी की भी नजर जल्दी ही लग जाती है. ऐसे में अर्थर्ववेद में कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें लोग अपनाते हैं. आइए जानतें हैं बुरी नजर से बचाने के लिए बच्चों को काला टीका क्यों लगाया जाता है.
काला टीका लगाने के पीछे धार्मिक महत्व
जानकारों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को देखने के बाद किसी के भी मन में दो तरह के विचार आते हैं. एक पॉजिटीव और दूसरा नेगेटिव. जब व्यक्ति नेगेटिव होकर किसी को देखता है तो उसके आसपास भी नेगेटिव औरा बनता है, जिस वजह से सामने वाला व्यक्ति या बच्चा उससे प्रभावित हो जाता है, जिसे हम बुरी नजर कह देते हैं. सामने वाले व्यक्ति से आई ये नेगेटिव एनर्जी सामने वाले शख्स में प्रवेश कर जाती है. आमतौर पर बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिस वजह से बच्चों को जल्दी ही नजर लग जाती है.
जानकारों का मानना है कि काले टीका लगाने से नेगेटिव औरा का असर क्षीण हो जाता है. कहते हैं कि काले रंग से नजर लगाने वाले की एकाग्रता भंग हो जाती है. इस कारण बच्चे पर नेगेटिव एनर्जी हावी नहीं हो पाती और बच्चा बुरी नजर से बच जाता है.
काले टीके को लेकर वैज्ञानिक दृष्टि
वैज्ञानिकों के अनुसार हमारे शरीर में विद्युत चुंबकीय विकिरण मौजूद होता है. लेकिन बच्चों में यही विकिरण कम होती है. ऐसे में जब किसी व्यक्ति की बुरी नजर बच्चों पर पड़ती है, तो इससे बच्चे की विद्युत चुंबकीय विकिरण प्रभावित होती है. इस कारण बच्चे की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. वैज्ञानिकों के अनुसार बच्चे को काला टीका लगाने या काला धागा बांधते हैं, तो बुरी नजर से विद्युत चुंबकीय विकिरण प्रभावित नहीं होता. और इसी कारण प्राचीन काल से ही बच्चों को काले रंग का टीका लगाया जाता है.
Night Mantra: रात को आसानी से नहीं आती नींद, तो सोने से पहले जरूर कर लें ये काम, जल्दी ही दिखेगा लाभ
Vivah Panchami 2021: विवाह पंचमी पर करें ये एक उपाय, मिलेगा मनचाहा वर, जल्द पूरी होंगी मनोकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.