Neem Karoli Baba: हनुमान भक्त नीम करोली बाबा के भक्तों में शामिल हैं ये बडे़ सुपर स्टार, सफलता में बताते हैं बाबा का बड़ा योगदान
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी विख्यात है. उनके भक्त दूर-दूर से उनके कैंची धाम के दर्शन के लिए आते हैं. इनमें बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने लोगों की किस्मत बदल दी. नीम करोली बाबा के भक्त ना केवल भारत में हैं बल्कि विदेशों में भी हैं. बाबा नीम करोली के चमत्कार के मुरीद लोग केवल भारत में नहीं बल्कि सात समुंदर पार भी है. बाबा नीम करोली के भक्तों की लिस्ट छोटी नहीं है. लोग देश-विदेश से बाबा के दर्शन करने के लिए कैंची धाम पहुंचते हैं.
किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करोली के भक्त फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग हैं, जो यहां सबसे पहले 2007 में आए थे, मार्क जुकरबर्ग का मानना है कि कैंची धाम में ही उन्हें दिव्य अनुभूति हुई. साल 2007 में यहां आने के बाद उन्होंने अपने जीवन में ऊंचाईयों को छुआ था.
बाबा नीम करोली के भक्त स्टीव जॉब्स भी थे, स्टीव जॉब्स एपल के संस्थापक है. स्टीव जॉब्स 1974 में कैंची धाम आए थे, उसके बाद उन्होंने एपल कंपनी शुरु की, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड कर नहीं देखा. स्टीव जॉब्स जब भारत आए तो वो कुछ समय कैंची धाम में रुके. ऐसा माना जाता है कि जब स्टीव जॉब्स की मौत के समय उनके तकिए के नीचे बाबा नीम करोली का फोटो मिला था.
बाबा नीम करोली का नाम लेने से ही लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं. इसी लिस्ट में नाम शामिल है अभिनेत्री जूलिया रॉर्बट्स का भी, जूलिया ने 2010 में मात्र नीम करोली बाबा की फोटो देख कर ही, उनकी भक्त बन गई, इस बात का खुलासा जूलिया ने एक टीवी चैनल के माध्यम से किया. जूलिया एक माना है कि हिंदु धर्म उन्हें अपनी ओर खिंचता हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाबा नीम करोली के भक्त है. प्रधानमंत्री भी नीम करोली बाबा के आश्रम कंची धाम दर्शन के लिए आ चुके हैं. नीम करोली बाबा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. उनको मानने वाले उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं.
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी बाबा नीम करोली की बहुत बड़े भक्त है. ये दोनों अक्सर बाबा के धाम जाते रहते हैं.
वहीं हाल ही में भारतीय सिंगर तुलसी कुमार ने भी बाबा नीम करोली के आश्रम कैंची धाम में हाजिरी लगाई और नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लिया. हर रोज यहां लोग हजारों की संख्या में यहां बाबा नीम करोली के दर्शन के लिए यहां पहुंचते है
Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा कब? इस दिन गंगा स्नान से इन 10 पापों से मिलती है मुक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.