Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली को 20वीं सदी का महान संत माना जाता है. बाबा हनुमान जी (Lord Hanuman) के भक्त थे. लेकिन भक्त बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते हैं. नीम करोली महाराज का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था.
बाबा को लेकर ऐसी कई कहानियां हैं, जिसमें उनके चमत्कारों के बारे में बताया गया है. उन्होंने लोगों को गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिलाई, लोगों को जीवन का सही मार्ग दिखलाया, गरीबों की मदद की, हनुमान मंदिरों का निर्माण कराया. नीम करोली बाबा के देश-विदेश में लाखों भक्त हैं, जिनमें एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक संस्थापक जुकरर्बग, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आदि के नाम शामिल हैं.
कहा जाता है कि बाबा को 17 साल की उम्र में ही ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी. उनका व्यक्तित्व सीधा-साधा और सरल था. वो अपने भक्तों को पैर भी छूने नहीं देते थे. नीम करोली बाबा ने अपने भक्तों का हमेशा उद्धार किया. उनकी शिक्षाओं और सिद्धांत का पालन आज भी किया जाता है. अगर आप भी बार-बार असफलता से परेशान हो चुके हैं तो बाबा नीम करोली की इन बातों को गांठ बांध लें. इससे आपको कामयाबी जरूर मिलेगी और तनाव दूर होगा.
नीम करोली बाबा के सिद्धांत (Neem Karoli Baba Principles)
अतीत के बारे में न सोचें- नीम करोली बाबा कहते थे कि व्यक्ति को कभी भी अतीत के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और ना ही इसके बारे में बात करनी चाहिए. आप अपने गुजरे कल के बारे में लोगों के साथ जो बातें शेयर करेंगे वो बाद में उन्हीं बातों के आधार पर आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे और मौका मिलते ही नीचा दिखाएंगे.
भक्ति का मार्ग अपनाएं: जब चारों ओर निराशा हाथ लग रही हो तो भक्ति का मार्ग अपनाना चाहिए क्योंकि ईश्वर की कृपा पाने का यही एक मार्ग है. ईश्वर के आशीर्वाद से सफलता मिलती है. साथ ही आत्मिक आनंद और शांति का अनुभव होता है.
प्रेम है जीवन का आधार: नीम करोली बाबा कहते थे कि प्रेम के बगैर मनुष्य से लेकर पशु-पक्षी हर प्राणी का जीवन अधूरा है. प्रेम ही जीवन का आधार है. नीरस जीवन में यदि प्रेम का आगमन हो जाए तो व्यक्ति हमेशा खुश और संतुष्ट रहता है. प्रेम से ही जीवन में सकारात्मकता आती है. इसलिए हर प्राणी से प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bhagwan Harihar: भगवान हरिहर का संभल से क्या है कनेक्शन, किस विवाद को सुलझाने के लिए लिया अवतार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.