(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Neem Karoli Baba: हनुमान जी के अवतार बाबा नीम करोली महाराज, जानें सफलता दिलाने वाली बातें
Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली आजकल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं. जानते के बाबा नीम करोली के जीवन और उससे जुड़े मंत्रों के बारे में.
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों में काफी लोकप्रिय हैं. बाबा नीम करोली की प्रसिद्धि दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. विदेश के लोग बाबा को मानने में पीछें नहीं हैं. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर विराट कोहली एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स से लेकर और तमाम लोग बाब के भक्त हैं.
नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार कहा जाता है. बाबा खुद हनुमान जी की पूजा करते थे. नीम करोली बाबा का आश्रम उत्तराखंड के कंची धाम में है.
नीम करोली बाबा का जन्म वर्ष 1900 के आसपास उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था. महज 17 साल की उम्र में बाबा ने ज्ञान की प्राप्ति कर ली थी. बाबा का नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था. लोग बाबा नीम करोली को हांडी वाले बाबा, तिकोनिया वाले बाबा और तलईया बाबा के नाम से जानते थे. बाबा ने साल 1973 में वृंदावन में अपना शरीर त्याग दिया.
कंची धाम में नीम करोली बाबा के मंदिर में लोगों का दर्शन के लिए तंता लगा रहता है. विश्व प्रसिद्ध बाबा के दर्शन के लिए भक्त उनके दरबार में हाजरी लगाने जाते हैं. नीम करोली बाबा का मानना है कि
बाबा के जीवन से जुड़े मंत्र
- दान-पुण्य करने के बाद अपने करे का बखान मत करो. कुछ लोगों की आदत होती है वो लोग खूब दान-पुण्य करते हैं और चारों तरफ इसका बखान भी करते रहते हैं. बाबा के मुताबिक दूसरों के सामने दान-पुण्य का बखान करने से उसका फल नहीं मिलता है. आप ऐसे दान करो कि आपके उल्टे हाथ को भी ना पता चले.
- नीम करोली बाबा का कहना है कि अपनी कमजोरी या ताकत के बारे में कभी भी दूसरों को पता नहीं चलने देना चाहिए. कमजोरी का पता चलने पर लोग आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं. उसी तरह अपनी ताकत के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए. उससे लोग आपके खिलाफ आसानी से योजना बना सकते हैं.
मेष में गुरु के पहुंचने से बना गजलक्ष्मी योग, अब इन लोगों की किस्मत का खुलेगा ताला
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.