Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा और बाबा का आश्रम कैंची धाम दोनों ही खूब प्रसिद्ध है. नीम करोली बाब हिंदू गुरु थे. भगवान हनुमान के प्रति उनकी अगाध भक्ति थी. बाबा के भक्त उन्हें भगवान हनुमान का ही अवतार मानते हैं. हालांकि बाबा खुद को साधारण व्यक्ति मानते थे और किसी भी भक्त या अनुयायी को अपने पैर भी छूने नहीं देते थे.


आज भी नीम करोली बाबा के आश्राम कैंची धाम में भक्तों की भारी भीड़ होती है. देश-विदेश से लोग और जानी-मानी हस्तियां उनके आश्रम पहुंचते हैं. बाबा की मृत्यु 1900 के आस-पास बताई जाती है. लेकिन आज भी बाबा के प्रति भक्तों की गहरी श्रद्धा और आस्था है. उनके चत्मकारों के किस्से तो लोगों की जुबां पर होते हैं. नीम करोली बाबा भक्तों को धर्म, ज्ञान और सफल जीवन से जुड़ी कई बातें बताते थे. उन्होंने बताया है कि, जब व्यक्ति के अच्छे दिन आने वाले होते हैं तो इससे पहले ही उसे इसके संकेत मिलने लगते हैं. अगर आपको भी ये संकेत नजर आए तो समझिए कि जल्द ही आपके अच्छे दिन आने वाले हैं.



अच्छे दिन आने से पहले दिखते हैं ये संकेत



  • साधु-संत: अचानक आपको साधु संत के दर्शन हो जाए तो समझिए की भगवान की कृपा आप पर बरसने वाली है और आपका सोया हुआ भाग्य जागने वाला है. नीम करोली बाबा कहते हैं कि साधु संतों का दिखना इस बात का संकेत है कि, उन्हें ईश्वर द्वारा देवदूत के रूप में भेजा गया है. अगर आपको भी साधु संत के दर्शन होते हैं तो इसका यह संकेत भी है कि आप जिन परेशानियों से अब तक घिरे हुए थे वो जल्द ही समाप्त होने वाले हैं.

  • भक्ति में बहने लगे आंसू: भगवान की भक्ति करते हुए या कीर्तन-भजन के दौरान अगर आपके आंखों से आंसू बहने लगे तो इसे भी बहुत शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपको स्वयं ईश्वर द्वारा पुकारा गया है. ऐसे में आपको पूजा-पाठ करनी चाहिए और ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए. इससे जीवन की समस्य परेशानियां दूर हो जाएगी.

  • पशु-पक्षी: पशु-पक्षी अगर आपके घर पर आए तो इसे भी बहुत अच्छा माना गया है. अगर पक्षी आपके घर के भीतर प्रवेश कर जाए तो यह शुभ संकेत होता है. इससे जीवन में मौजूद नकारात्मकताओं का अंत होता है और लाभ व उन्नति के अवसर प्राप्त होते हैं.

  • पितरों का नजर आना: अगर आपको सपने में मृत पितरों के दर्शन होते हैं तो समझिए कि पितर आपको आशीर्वाद दे रहे हैं और आपका अच्छा समय आने वाला है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सपने में पितृ दुखी या रोते हुए न दिखाई दें. पितरों का अच्छी मुद्रा में दिखना ही शुभ संकेत माना जाता है.   


ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के चमत्कार के फैन हो गए ऐसे प्रसिद्ध लोग, जिनके हैं खुद करोड़ों फॉलोअर्स






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.