Parakram Diwas 2024: पराक्रम दिवस हर साल 23 जनवरी के दिन मनाया जाता है. इस दिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है. भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती इस दिन मनाई जाती है. इस साल देश सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मना रहा है. नेता जी के नारों ने देश के युवाओं को प्रेरित किया और सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, जिनसे अंग्रेज कांपते थे. उन्होंने देशवासियों को कई संदेश दिए, जो देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते हैं. इस मौके पर अपनों को भेजें इस खास पर्व की शुभकामनाएं और दें बधाई.
देशभक्तों के खून में प्रेरणा बनकर आग लगाई है,
आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गवाई है.
पराक्रम दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं..
वो पराधिनता का दौर थ, जब युवा आजादी को अपना लक्ष्य माने थे,
अब देश आजाद है, अब युवाओं का लक्ष्य, देश की तरक्की होना चाहिए.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की शुभकामनाएं...
सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है.
इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए.
पराक्रम दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं..
अपने पराक्रम से एक ऐतिहासिक कहानी लिख दिया,
नेताजी ने देश के नाम अपनी जवानी लिख दिया.
पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं...
भारत बुला रहा है, खून खौल रहा है,
उठो, हमारे पास खोने का समय नहीं है.
हैप्पी सुभाष चंद्र बोस जयंती
सुभाष चंद्र बोस वीर हैं, योगी हैं,
वह त्यागी हैं और संन्यासी हैं,
भारतीयों के दिलों में बसने वाले,
सबसे प्यारे भारतवासी हैं.
हैप्पी सुभाष चंद्र बोस जयंती
तुम मुझे खून दो,
मैं तुम्हें आजादी दूंगा.
हैप्पी सुभाष चंद्र बोस जयंती
अंग्रेजों की औकात दिखाने को ठानी थी,
इसलिए तो आजाद हिंद फौज बना डाली थी.
हैप्पी सुभाष चंद्र बोस जयंती
चलो फिर से आज वो नारा याद कर लें
शहीदों के दिन में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं
जीवन में प्रगति की आशा भय, शंका और उसके समाधान के प्रयत्नों से स्वयं को दूर रखती है.
पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: Ram Aayenge: गुरगृहँ गए पढ़न रघुराई, अलप काल बिद्या सब आई.. भाइयों संग रामलला ने गुरु से ली शिक्षा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.