Love Horoscope 2022: साल 2022 में इन राशियों के घर में बज सकती है शहनाई, शादी की है संभावना
Horoscope 2022: जीवन में अच्छा पार्टनर ही जीवन को खुशहाल बनता है. जिंदगी में हर कोई प्यार पाना चाहता है. इसके लिए कुछ सिर्फ इंतजार करते हैं. लेकिन ये इंतजार अब खत्म हो गया है. आइए जानें-
![Love Horoscope 2022: साल 2022 में इन राशियों के घर में बज सकती है शहनाई, शादी की है संभावना new year 2022 love horoscope these zodiac sign are lucky in term of marraige Love Horoscope 2022: साल 2022 में इन राशियों के घर में बज सकती है शहनाई, शादी की है संभावना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/4d9cb6c4f561c7e5f7cdcf1511917e7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Horoscope 2022: जीवन में अच्छा पार्टनर मिलता जीवन को खुशहाल बनता है. जिंदगी में हर कोई प्यार पाना चाहता है. इसके लिए अक्सर कई तरह के उपाय भी करते हैं. वहीं, कुछ लोग अच्छे पार्टनर की चाह में कई सालों तक इंतजार भी करते हैं. जीवन में व्यक्ति जो कुछ भी पाता है, वे अपनी राशि और ग्रह स्थिति के अनुसार ही पाता है. ये साल तो बहुत से लोगों ने अच्छे पार्टनर की इंतजार में निकाल दिया. लेकिन आने वाला साल कुछ राशि के जातकों के लिए खुशी लेकर आने वाला है.
जो जातक अच्छे पार्टनर की इंतजार में बैठे हैं, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. ज्योतिष के मुताबिक ये 5 राशि के जातकों के लिए नया साल 2022 लव लाइफ के लिए शानदार रहने वाला है. ज्योतिष अनुसार आने वाले साल में इन जातकों को पार्टनर भी मिलेगा और उनकी शादी भी हो सकती है. आइए जानते हैं इन राशि के बारे में.
जानें साल 2022 की लकी राशियां
मेष (Aries): ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए 2022 अच्छा होने वाला है. जो जातक अभी तक सिंगल हैं, नए साल में लव पार्टनर की एंट्री होने वाली है. वहीं, दूसरी ओर जो जातक पहले से प्यार के रिश्ते में बंधे हैं उनकी 2022 में शादी हो सकती है. ज्योतिषियों के अनुसार मैरिड कपल्स के लिए भी यह साल खुशियां लाने वाला है. उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत होगा. और पुरानी समस्याओं का नाश होगा.
वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के जातक जो अभी तक सिंगल हैं नए साल में नए रिश्तों में बंध सकते हैं. बता दें कि बेहद अप्रत्याशित तरीके से प्यार इनकी जिंदगी में एंट्री लेगा. झट मंगनी और पट व्याह जैसी स्थिति बनने की संभावना है.
धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों की लव लाइफ आने वाले समय में अच्छी रहने वाली है. जिन कपल्स की शादी में रुकावटें आ रहीं हैं, वो सब दूर हो जाएंगी. विवाहित जोड़ों के लिए नया साल अच्छा बीतेगा. यादगार ट्रिप पर जा सकते हैं.
मकर (Capricorn): ज्योतिष अनुसार मकर राशि के जातकों का इमंतजार खत्म होने को है. इस साल लव पार्टनर आ सकता है. वहीं, शादी का इंतजार कर रहे जातकों के घर में शहनाई बज सकती है. बता दें कि लव पार्टनर्स के लिए मई 2022 से जुलाई 2022 के बीच शादी करना शुभ रहेगा. जिन जातकों की शादी में रुकावटें आ रही हैं, उनकी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी.
कुंभ (Aquarius): पहले से प्यार में पड़े जातकों का रिश्ता इस साल बहुत मजबूत होगा और वे शादी की योजनाएं बनाएंगें. वहीं, शादीशुदा लोगों के लिए भी नए साल में रिश्तों में मजबूती आएगी. हालांकि, सिंगल्स जातकों को लव पार्टनर के लिए साल के दूसरे हिस्से तक इंतजार करना पड़ सकता है.
Kharmas 2021 Date: कब से लगेगा खरमास, इस दौरान नहीं किए जाते मांगलिक कार्य, जानें कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)