New Year 2023 Daan: नए साल के पहले दिन करें इस एक चीज का दान, मिलेगा धन, बढ़ेगा सम्मान
Aditya Mandal Daan: नए साल में पूजा-पाठ के अलावा कई लोग दान भी करते हैं. कुछ चीजों का दान विशेष तिथि या दिन पर किया जाएगा तो उसका प्रभाव बढ़ जाता है. इन्हीं में से एक हैं आदित्य मंडल का दान.
New Year 2023, Aditya Mandal Daan: शास्त्रों में दान को मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है. मान्यता है कि जो व्यक्ति दान कर्म करता है उसे वर्तमान के साथ अगले जन्म में पुण्य फल की प्राप्ती होती है. दान मनावता का दूसरा स्वरूप है. नए साल में पूजा-पाठ के अलावा कई लोग दान भी करते हैं.
शास्त्रों के अनुसार दान का कोई समय नहीं होता, लेकिन कुछ चीजों का दान विशेष तिथि या दिन पर किया जाएगा तो उसका प्रभाव बढ़ जाता है. इन्हीं में से एक हैं आदित्य मंडल का दान. आइए जानते हैं आदित्य मंडल दान की विधि, मंत्र और लाभ
1 जनवरी 2023 को करें आदित्य मंडल का दान (Aditya Mandal Daan on New year 2023)
नए साल 2023 की शुरुआत रविवार से हो रही है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. मान्यता है कि रविवार के दिन आदित्य मंडल का दान देने से सूर्य देव अति प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि आदित्य मंडल दान से दानकर्ता के सारे अशुभ दोष समाप्त हो जाते हैं और उसे राजयोग जैसा सुख मिलता है. नए साल के पहले दिन इसका दान करने से सालभर साधक का भाग्य सूर्य की तरह चमकता रहेगा.
आदित्य मंडल दान की विधि (Aditya Mandal Daan Vidhi)
- शास्त्र सम्मत विधि के अनुसार आदित्य मंडल बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ और जौ को मिलाकर सूर्य मंडल के आकार का पुआ बना लें. इसे गाय के घी में पकाएं
- ब्रह्म मुहूर्त में भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और फिर उनकी तस्वीर के आगे लाल चंदन का मंडप बनाया जाता है.
- अब इसके ऊपर पुए से बनाए सूर्य मंडल को रखें और षोडोपचार विधि से पूजन करें.
- पूजा के बाद ब्राह्मण को आदर के साथ निमंत्रण दें और सूर्य मंडल सहित वस्त्र, दक्षिणा का दान करें. ब्राह्मण को आदित्य मंडल दान देते वक्त ये मंत्र बोलें - आदित्यतेजसोत्पन्नं राजतं विधिनिर्मितम् । श्रेयसे मम विप्र त्वं प्रतिगृहेणदमुत्तमम्।।
- ब्राह्मण जब दान ग्रहण करें तो इस मंत्र का उच्चारण करते हुआ उनका आशीर्वाद लें - कामदं धनदं धम्र्यं पुत्रदं सुखदं तव। आदित्यप्रीतये दत्तं प्रतिगृहणामि मण्डलम् ।
आदित्य मंडल दान के लाभ (Aditya Mandal Daan Significance)
शास्त्रों के अनुसार आदित्य मंडल का दान वैसे तो रोज भी किया जा सकता है लेकिन रविवाय और रथ सप्तमी के दिन इसका दान करने से कई गुना अधिक फल मिलता है. इस दान से व्यक्ति के सारे कष्ट मिट जाते हैं और वह ग्रहों के राजा सूर्य के समान सदा चमकता रहता है.
Year 2023 Calendar: साल 2023 में होंगे 8 सावन सोमवार, 60 दिन का होगा सावन महीना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.