New Year 2023 Surya Dev Puja Manta: साल 2023 की शुरुआत रविवार के दिन हो रही है. ऐसे में नए साल का पहला दिन भगवान सूर्य देव की पूजा के लिए काफी उत्तम माना जा रहा है. सूर्य देव की पूजा और मंत्रों के साथ नए साल का शुभारंभ करें. भगवान सूर्य यश, कीर्ति, पद-प्रतिष्ठा और आरोग्य के देवता कहलाते हैं. वहीं रविवार का दिन भगवान सूर्य की पूजा के लिए समर्पित माना गया है.


नए साल पर करें उगते सूर्य की पूजा


शास्त्रों में सुबह उगते सूर्य की पूजा करना शुभ माना गया है. नए साल यानी 1 जनवरी के दिन सूर्योदय के समय तांबे के लोटे में अक्षत, लाल चंदन, लाल फूल और शुद्ध जल भरकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. इससे भगवान सूर्य नारायण का आशीर्वाद प्राप्त होगा और बीते साल की सभी पुरानी समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही सूर्य देव की पूजा में मंत्रों का जाप करना भी लाभकारी माना गया है.


नए साल पर करें सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप


सूर्य प्रार्थना मंत्र


ग्रहाणामादिरादित्यो लोक लक्षण कारक:।


विषम स्थान संभूतां पीड़ां दहतु मे रवि।।


सूर्य देव के 12 नामों के मंत्र


आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर, दिवाकर नमस्तुभ्यं, प्रभाकर नमोस्तुते।
सप्ताश्वरथमारूढ़ं प्रचंडं कश्यपात्मजम्, श्वेतपद्यधरं देव तं सूर्यप्रणाम्यहम्।।


सूर्य आरोग्य दायक मंत्र  


ऊँ नम: सूर्याय शान्ताय सर्वरोग निवारिणे।
आयु ररोग्य मैस्वैर्यं देहि देव: जगत्पते।।


सूर्य बीज मंत्र


।। ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः ।।


सूर्य गायत्री मंत्र  


।। ॐ भास्कराय विद्महे महादुत्याथिकराया धीमहि तनमो आदित्य प्रचोदयात् ।।


आदित्य हृदयं मंत्र  


।।आदित्यहृदयं पुण्यं सर्वशत्रुविनाशनम्


जयावहं जपं नित्यमक्षयं परमं शिवम्।।


सूर्य मंत्रों के जाप का लाभ



  • सूर्य मंत्र का जाप करने से शरीर ऊर्जावान होता और मन से नकारात्मक विचार दूर होते हैं.

  • मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर होता है और व्यक्ति आरोग्य रहता है.

  • ज्योतिष के अनुसार सूर्य मंत्र के जरिए भगवान सूर्य का आभार व्यक्त किया जाता है.

  • सूर्य मंत्र के जाप से लोगों को अपना ध्यान मजबूत करने में मदद मिलती है. उनकी एकाग्रता क्षमता में वृद्धि होती है और भगवान सूर्य से बुद्धि व ज्ञान आशीर्वाद मिलता है.

  • नियमित रूप से सूर्य मंत्र का उच्चारण  या जाप करने से व्यक्ति निडर और आत्मविश्वासी बनता है. ऐसे लोग जीवन में आनी वाली समस्याओं का धैर्यपूर्वक सामना करते हैं.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips 2023: घड़ी की दिशा ही नहीं बल्कि रंग और शेप का भी पड़ता है प्रभाव, जानें घर के लिए कैसी हो घड़ी


Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.