New year 2023, Vivah Upay: नए साल में पहले सोमवार 2 जनवरी 2023 को है, इसी दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी भी है यानी कि साल की शुरुआत शुभ रहेगी.कहते हैं भोलेनाथ ऐसे देवता है जिनकी अगर सच्चे मन से भक्ति की जाए तो देवी-देवता क्य वह असुर, गंधर्व, मनुष्य, जीव सभी के मनोरथ पूरे कर देते हैं.


नए साल में लोग अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए कई तरह के संकल्प लेते हैं. जिन लोगों के विवाह में कोई अड़चने आ रही है, अपनी पसंद को जीवनसाथी बनाना चाहते हैं उन्हें साल 2023 की शुरुआत में शिव जी से जुड़े कुछ उपाय करना चाहिए. मान्यता है इससे सारी बाधाएं खत्म होगी और शीघ्र विवाह के योग बनेंगे. आइए जानते हैं साल 2023 में पहले सोमवार पर क्या करें.


कन्या के विवाह में देरी


कन्या की विवाह में देरी हो रही तो साल के साल के पहले सोमवार यानी 2 जनवरी 2023 कुंवारी कन्या शिव जी को सफेद पुष्प और माता पार्वती को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें और 108 बार इस मंत्र का जाप करें - ॐ नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं ॐ गोरा पार्वती देव्यै नमः मान्यता है इस उपाय से जल्द उत्तम विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे


शादी की अड़चने


धार्मिक मान्यता है कि शिव जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं. सोमवार का दिन शंकर जी को समर्पित हैं. ऐसे में नए साल के पहले सोमवार पर प्रदोष काल में विवाह योग्य युवक केसरयुक्त दूध और युवतियां अनार के रस से शिवजी का अभिषेक करें. शिवलिंग पर अक्षत और नागकेसर का फूल चढ़ाएं और 'ह्रीं ह्रीं गिरिजा पतये शिवशंकराय ह्रीं ह्रीं' इस मंत्र का एक माला जाप करें. कहते हैं इससे शादी अड़चने दूर होती है.


प्रेम विवाह के लिए


अपनी पसंद की युवती-युवक से शादी करना चाहते हैं लेकिन बात बनने की बजाय बिगड़ रही है तो नए साल में सोमवार के दिन गंगाजल से भोजलेनाथ का रुद्राभिषेक करें और 108 बेलपत्र पर चंदन से श्री राम लिखकर चढ़ाएं. इसके बाद माता पार्वती को सुहाग की समाग्री भेंट करें और शिव पार्वती के मध्य लाल रंग की मौली से गठजोड़ बांधकर प्रेम विवाह की प्रार्थना करें. कहते हैं ये उपाय सारी परिस्थितियों को आपकी तरफ मोड़ देता है.


शिव-पार्वती विवाह


शादी की कामना पूर्ती के लिए नए साल में गौरी-शंकर रुद्राक्ष को स्थापित करें.यह रुद्राक्ष साक्षात मां पार्वती और भगवान शिव का प्रतीक है. साथ ही प्रतिदिन रामचरित मानस के बालकाण्ड में शिव पार्वती विवाह प्रकरण का पाठ करें. ये उपाय साल 2023 के पहले सोमवार से शुरू करें. कहते हैं सालभर में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं.


Happy New Year 2023: नए साल में कान्हा की करें पूजा, पूरे साल बनी रहेगी कृपा, होगी धन की वर्षा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.