New Year 2023 Upay: संतान को संकटो से बचाएंगे ये उपाय, नए साल पर करने से मिलेगा फल
New Year 2023 Upay: साल 2023 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. शास्त्रों के अनुसार नए साल में कुछ खास उपाय करने से संतान को सुख, सुविधा और तरक्की प्राप्त होती है.
New Year 2023 Upay: हर माता पिता चाहते हैं कि उसकी संतान सदा सुखी रहे, कभी उस पर कोई संकट आए. तन से स्वस्थ, मन से प्रसन्न और उसे धन की कभी कमी न हो. शास्त्रों में संतान से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं. साल 2023 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. शास्त्रों के अनुसार नए साल में कुछ खास उपाय करने से संतान को सुख, सुविधा और तरक्की प्राप्त होती है. आइए जानते हैं वह खास उपाय जो संतान को तन, मन, धन का लाभ देते हैं.
संतान सुख
भगवान श्रीकृष्ण विष्णु जी के आठवें अवतार हैं. श्रीकृष्ण की पूजा से संतान सुख प्राप्त होता है. नए साल में पहला व्रत पुत्रदा एकदाशी का रखा जाएगा. पौष पुत्रदा एकादशी 2 जनवरी 2023 को है. इस दिन निसंतान दंपत्ति भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें और गोपी चंदन, वैजयंती के फूल अर्पित करें. बालगोपाल को माखन का भोग लगाएं. ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। मंत्र का जाप करें. मान्यता ये उपाय संतान प्राप्ति के लिए बहुत फलदायी है.
संतान की तरक्की और रक्षा के उपाय
शास्त्रों के अनुसार संतान की समृद्धि के लिए और उसे संकट से बचाने के लिए ये मंत्र बहुत लाभकारी बताया गया है- श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत: क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नम:। नए साल में इस मंत्र का जाप करते हुए भगवान कृष्ण के चरणों में मोरपंख अर्पित करें. फिर ये मोरपंख उस स्थान पर रख दें जहां बच्चे की नजर पड़ती हो. बच्चे को इसे सदा अपने साथ रखने को बोलें. कहते हैं मोरपंख संकटों से संतान की रक्षा करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.