New Year 2025: नए साल के पहले दिन कई लोग संकल्प (रिजॉल्यूशन) लेते हैं कि इस साल में क्या करें, क्या नहीं. कौन सी ख्वाहिशें पूरी करेंगे और कौन से ऐसे काम हैं जिन्हें त्यागना अच्छा होगा. साल 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में अगले साल किन राशियों के लोगों की गाड़ी खरदीने की इच्छा पूरी होगी, किन्हें वाहन सुख मिलेगा, आइए जानते हैं.
2025 में किन राशियों को मिलेगा वाहन- घर सुख (Zodiac Sign get Vehicle and House in 2025)
तुला राशि - तुला राशिफल 2025 के अनुसार शुक्र ग्रह का गोचर ज्यादातर समय अनुकूल परिणाम देगा, बृहस्पति का गोचर भी चतुर्थ भाव पर अनुकूलता डालता रहेगा. इन सभी कारणों से आप अपनी सार्थक इच्छा के अनुरूप वाहन सुख भी प्राप्त कर सकेंगे.
वृश्चिक राशि - भूमि, भवन, वाहन इत्यादि से संबंधित मामलों में पिछले सालों की तुलना में यह साल ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है. वृश्चिक राशि वालों के लिए भी 2025 में वाहन सुख के योग बन रहे हैं लेकिन अप्रैल से लेकर मई मध्य के बीच का समय वाहन खरीदने की के लिए अनुकूल है, इसके बाद अगर लें तो जांच पड़ताल के बाद ही खरीदें.
कर्क राशि - साल 2025 में अगर आप नया वाहन खरीदना चाह रहे हैं और उसके लिए पूरी मेहनत से प्रयास कर रहे हैं तो संभव है कि वाहन खरीद सकेंगे और गाड़ी पाने सुख का आनंद ले सकेंगे. आपकी राशि के अनुसार शुभ रंग सफेद है.
मकर राशि - मार्च के बाद से आपके चतुर्थ भाव से शनि का प्रभाव समाप्त हो जाएगा, जो वाहन की खरीदारी में आ रही अड़चनों को दूर करेगा. वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी. घर बनाने को लेकर पिछले सालों से आ रही अड़चने दूर होगी. संपत्ति का सौदा संपन्न होगा.
Mahakumbh Prayagwal: कुंभ में प्रयागवाल क्या है, ये मेले में क्या करते हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.